Mathura News: पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, आधी रात चुपके से कर दिया दाह संस्कार
Mathura News: मथुरा जिले के एक गांव में बाप ने अपनी बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बेटी की मृत्यु के बाद बाप उसे गांव में ही एक नहर किनारे ले गया और रात के अंधेरे में शव को जला दिया. हालांकि यह मामला अब पुलिस के पास भी पहुंच गया है और पुलिस इस मामले की जांच शुरू करने वाली है.
Mathura News: मथुरा जिले के एक गांव में बाप ने अपनी बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बेटी की मृत्यु के बाद बाप उसे गांव में ही एक नहर किनारे ले गया और रात के अंधेरे में शव को जला दिया. सुबह होने पर जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो पिता ने पूछने पर बताया कि बेटी कि पेट में दर्द था.
दवाई से फायदा नहीं हुआ जिससे उसकी मृत्यु हो गई. लेकिन रात में बेटी के शव को जलाने की बात पर पिता ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है.पुलिस जल्द इस मामले की जांच शुरू करेगी. मिली जानकारी के अनुसार फरह थाना क्षेत्र के गांव कवायला की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने पिछले साल ही इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.
पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
गांव में कुछ समय से चर्चा चल रही है कि युवती के आगरा के किरावली क्षेत्र के गांव मुड़ियापुरा में रहने वाले फोटोग्राफर युवक से प्रेम संबंध थे. और उसी युवक के साथ युवती अपनी नानी के घर से कहीं चली गई थी. इसके बाद युवती के परिजन दिसंबर में उसे तलाश कर वापस ले आए. गुस्साए पिता ने रात को युवती की पिटाई लगाई. अत्यधिक पिटाई लगाने की वजह से युवती की रात में ही मौत हो गई. इसके बाद युवती के पिता ने कार्रवाई के डर से रात करीब 2:00 बजे अपने गांव से बाहर स्थित नहर के किनारे मौजूद श्मशान घाट पर चुपके से युवती का दाह संस्कार कर दिया.
पिता ने अपनी बेटी की मौत की जानकारी गांव वालों की दी
अगले दिन सुबह होने पर पिता ने अपनी बेटी की मौत की जानकारी गांव वालों को दी. इसके बाद गांव वाले अचानक से चौंक गए और युवती की मौत का कारण पूछने लगे. पिता ने बताया कि उनकी बेटी के रात में पेट में दर्द हुआ था. इसके बाद उसे दवा दी थी लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई. इसलिए उसका दाह संस्कार रात में ही कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कई सवाल गांव में चर्चा का विषय बने हैं लोग सोच रहे हैं कि अगर लड़की के पेट में दर्द हुआ था तो उसे डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गए. वहीं कुछ ग्रामीणों ने जब डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई भी अपनी बेटी को लेकर नहीं आया और ना ही हमने किसी को दबा दी है. हालांकि यह मामला अब पुलिस के पास भी पहुंच गया है और पुलिस इस मामले की जांच शुरू करने वाली है.