Loading election data...

Fertilizer Crisis: बोआई के बीच गहराया खाद संकट

रबी सीजन में गेहूं और आलू की बोआई के बीच खाद संकट से किसानों के चेहरे मुरझाए है. मांग के सापेक्ष सरकारी एजेंसियों पर डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कई जिलों में डीएपी को लेकर मारामारी है. कालाबाजारी की भी शिकायतें है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 6:16 PM

Fertilizer Crisis: बोआई के बीच गहराया खाद संकट  lPrabhat Khabar UP

Fertilizer Crisis: मांग के सापेक्ष सरकारी एजेंसियों पर डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कई जिलों में डीएपी को लेकर मारामारी है. कालाबाजारी की भी शिकायतें है. निजी दुकानों पर ऊंची कीमतों पर डीएपी बेची जा रही है. इसके उलट अधिकारी खाद संकट से इन्कार करके कोरे दावों की फसल लहलहाने का काम कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version