24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबाबाद में मेडिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत 15 लोग झुलसे, दो की हालत बेहद गंभीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की रात मेडिकल उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री के मालिक समेत करीब 15 लोगों के झुलसने की खबर है और कुछ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

  • गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग.

  • फैक्ट्री का बायलर फटने और शार्ट सर्किट होने से तेजी से फैली आग

  • फैक्ट्री छत से दूसरी कंपनी की छत पर फांदकर कई लोगों ने बचाई खुद की जान

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की रात मेडिकल उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री के मालिक समेत करीब 15 लोगों के झुलसने की खबर है और कुछ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि, देर रात राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुला ली गई है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, इस आगजनी की घटना में झुलसे हुए लोगों में से 6 को वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल और 9 को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 15 घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, घटना के वक्त मेडिकल बैंडेज बनाने वाली इस फैक्ट्ररी में करीब 40 लोग मौजूद थे. घटना की सूचना पाकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत तमाम आला अधिकारी देर रात तक मौके पर पहुंच गए.

मीडिया की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के साइट नंबर-4 में कुणाल बहल की बैंडेज और अन्य सर्जिकल आइटम बनाने वाली ईफर सर्जिमेड फैक्ट्री है.

इस दो मंजिला फैक्ट्री में गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे पहली मंजिल पर एक धमाका हुआ. इस धमाके के साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई. देखते-देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आगजनी की इस घटना को देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, आगजनी की घटना होने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इसके साथ ही, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद अपने संसाधनों से आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन रासायनिक पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैक्ट्री में फैल गई.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल के हर जिले में है अवैध बम की फैक्ट्री? बीजेपी नेताओं के इस दावे पर अब आया गृह मंत्रालय का जवाब, पढ़िए

बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल तक आग फैलने के बाद कई कर्मचारी छत की तरफ भाग गए और पड़ोस की एक अन्य कंपनी की इमारत से बाहर निकल गए. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयासों के साथ ही घायलों को बाहर निकाला.

प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, हादसे में कंपनी का मालिक भी झुलस गए हैं. उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया यह जा रहा है कि फैक्ट्री के बायलर फटने के बाद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आगजनी की घटना हो सकती है. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: Uttarakhand Glacier Flood : चमोली में ग्लेशियर के फटने के पीछे Corona वजह, जानिए वैज्ञानिकों की राय

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें