Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (VHU) में 48 घंटे के अंदर दूसरी बार छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गए. गुरुवार की देर शाम बिडला और फिजिकल एजुकेशन के छात्रों के बीच दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया. पथराव की सूचना पर बीएचयू सुरक्षा कर्मियों के नाकाम रहने पर बीएचयू प्रशासन ने वाराणसी पुलिस से मदद मांगी. पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पथराव करने वाले छात्रों को हॉस्टल के अंदर किया. बीएचयू में पत्थरबाजी में कुछ छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बीएचयू मैदान में एक छात्र अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था, तभी फिजिकल एजुकेशन के छात्र खेलने के लिए मैदान में पहुंचे. इस दौरान किसी छात्र ने महिला मित्र के साथ बैठे छात्र पर फब्तियां कसी. इसका विरोध छात्र ने किया तो फिजिकल एजुकेशन के छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. छात्र की पिटाई की जानकारी बिडला हॉस्टल के छात्रों को हुई तो बड़ी संख्या में बिडला के छात्र बीएचयू मैदान में पहुंचे और फिजिकल एजुकेशन के छात्रों को पीटना शुरू कर दिया.
कुछ समय में छात्रों के दोनों गुट आमने सामने आ गए, और जमकर एक दूसरे पर पथराव करने लगे. दो गुटों में मारपीट और पथराव की जानकारी जब बीएचयू सुरक्षाकर्मियों को लगी तो मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. बीएचयू प्रशासन ने वाराणसी जिला प्रशासन से मदद मांगी. वाराणसी पुलिस के आलाधिकारी 8 थानों की फोर्स और भारी पुलिस बल के साथ बीएचयू में पहुंचे.
Also Read: Varanasi News: BHU में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा बार बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी छात्र गुट हॉस्टल के अंदर जाने को तैयार नहीं थे और पत्थरबाजी करते रहे. पुलिस ने छात्रों को चारों तरफ से घेर के खदेड़कर हॉस्टल के अंदर किया. पुलिस थोड़ा भी पीछे हटती तो छात्र हॉस्टल से बाहर निकल के पत्थरबाजी करने लगते थे. इस पूरे प्रकरण में बीएचयू की तरफ से कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल, बवाल के बाद बीएचयू में भारी पुलिसबल तैनात है
रिपोर्ट- विपिन सिंह