UP MLC Chunav: एटा में नॉमिनेशन पेपर की जांच के लिए पहुंचे सपा उम्मीदवार के कपड़े फाड़े और तोड़ दी गाड़ी

आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की है. इस दौरान सपा प्रत्याशियों के कपड़े फट गए, उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि इस बीच पुलिस ने बचाव कार्य के लिए कुछ नहीं किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2022 12:44 PM
an image

Etah News: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में हो रहे चुनाव को लेकर हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एटा में मंगलवार को मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के तहत हो रहे एमएलसी चुनाव के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान दोबारा हंगामा मच गया. आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की है. इस दौरान सपा प्रत्याशियों के कपड़े फट गए, उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि इस बीच पुलिस ने बचाव कार्य के लिए कुछ नहीं किया.

पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं नामांकन पत्र

बता दें कि दो सदस्य वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में अपने नामांकन पत्रों को जमा किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए हैं. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है. इसी बीच नामांकन पत्रों की जांच शुरू होते ही फिर से विवाद शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी का एक दल चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत भी दर्ज करने भी पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी के नेतृव में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Also Read: Hapur News: रुपयों के विवाद में 3 दोस्तों ने की हत्या, शव के 50 टुकड़े कर उसे टोल प्लाजा के पास किया दफन

Exit mobile version