Loading election data...

Noida News: नोएडा में सोसायटी के चुनाव को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे, सामने आया Video

नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. इस मारपीट में दो महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 9:41 AM

Noida News: नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर जमकर मारपीट हुई. यहां अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे दो गुटों की भिड़ंत में कुछ लोग घायल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी के लोग और गार्ड्स के बीच जमकर मारपीट हो रही है.

भिड़ंत में दो महिलाओं को आई मामूली चोटें

इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा ने बताया कि, नोएडा के हाइड पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में 20 अक्टूबर को भिड़ंत हो गई. इस मारपीट में दो महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही 2 गार्ड भी हिरासत में लिए गए हैं.

क्या था पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में हाल ही में एओए का चुनाव हुआ है, जिसको लेकर लगातार विवाद की स्थिति भी बनती रही. सोसायटी के लोगों का आरोप है कि, एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के ही फिर से निर्विरोध चुन लिया, जिसके बाद सोसाइटी ने निवासियों ने बहिष्कार किया है, फिर चुनाव करवाए. इसके बाद एओए की नई टीम ने गुरुवार को सोसायटी में मीटिंग की थी. जहां अचानक पहुंचे गार्ड्स और सोसाइटी के लोगों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बाद सोसायटी के लोगों ने थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है.

Next Article

Exit mobile version