Loading election data...

UP Nikay Chunav 2022: अलीगढ़ में अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित, EVM और पोस्टल बैलेट से होगी वोटिंग

UP Nikay Chunav 2022: अलीगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम पड़ाव में हैं. यहां बीएलओ ने पुनरीक्षण कार्य के बाद निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में 11 लाख 33 हजार 503 मतदाता वोट डालेंगे.

By Sohit Kumar | November 19, 2022 8:13 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम पड़ाव में हैं. यहां बीएलओ ने पुनरीक्षण कार्य के बाद निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में 1133503 मतदाता वोट डालेंगे. जनपद में ईवीएम और पोस्टल बैलेट, दोनों से वोट पड़ेंगे.

नामावली का अन्तिम प्रकाशन जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. डीईओ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीएलओ द्वारा किये गये पुनरीक्षण कार्य के पश्चात नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है.

नगर निगम के 90 वार्ड के लिये 857856, नगर पालिका खैर के 25 वार्ड के लिये 33197, नगर पालिका अतरौली के 25 वार्ड के लिसे 47422, नगर पंचायत छर्रा में 15 वार्ड में 18683, बेसवां के 10 वार्ड में 5051, इगलास के 15 वार्ड में 15497, जट्टारी के 13 वार्ड में 14706, कौड़ियागंज के 11 वार्ड में 9765, जलाली के 13 वार्ड में 15544, पिलखना के 10 वार्ड में 8005 मतदाता वोट डालेंगे.

इसके साथ ही विजयगढ़ के 10 वार्ड में 6004, हरदुआगंज के 11 वार्ड में 12373, चण्डौस के 13 वार्ड में 8987, पिसावा के 15 वार्ड में 11305, गभाना के 14 वार्ड में 14537, मडराक के 11 वार्ड में 14188, जवां सिकन्दरपुर के 12 वार्ड में 15884, बरौली के 14 वार्ड में 12062 एवं नगर पंचायत टप्पल के 15 वार्ड में 12437 समेत कुल 11 लाख 33 हजार 503 मतदाता वोट डालेंगे.

ईवीएम, पोस्टल बैलेट से पड़ेंगे वोट

नगर निगम के 90 वार्डों के लिए ईवीएम से वोट पड़ेंगे. नगर पालिका के 50 वार्डों व नगर पंचायतों के 202 वार्डों में पोस्टल बैलेट से वोट डाले जाएंगे. नगर निगम क्षेत्र में 10, कोल में 12, खैर में 09, गभाना में 08, अतरौली में 05 एवं तहसील इगलास में 04 कक्षों की व्यवस्था की जाएगी.

चुनाव की तैयारियों के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले भारी एवं हल्के वाहनों के लिये 25 नवम्बर तक रूटचार्ट निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिये 21 नवम्बर तक नगर निगम क्षेत्र में 1500 एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों में 1200 मतदाताओं के आधार के साथ ही मतदान क्षेत्र के अन्दर ही मतदेय स्थल बनेंगे. 8 से अधिक मतदेय स्थल पर केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था समिति बनाकर होगी.

सभी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, शौचालय, फर्नीचर की उचित व्यवस्था होगी. संवेदनशील मतदेय स्थलों की गहन समीक्षा करते हुए शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही शुरू होगी. निकायों की मतगणना धनीपुर मण्डी में की जाएगी. अन्य निकायों के लिये तहसील मुख्यालय पर 25 नवम्बर तक मतगणना स्थल का चयन करने के लिये कहा गया है. सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 15743 कार्मिकों के सापेक्ष 14435 कार्मिकों का डाटा फीड किया जा चुका है. मतदान कार्मिकों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में किया जाना प्रस्तावित है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version