फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव में बना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड, 2000 से अधिक दर्शक हुये शामिल
लखनऊ में आयोजित फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. फिनोविंग्स के संस्थापक मुकुल अग्रवाल के इस कान्क्लेव में लोगों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने की सलाह दी गयी. साथ ही सही निवेश से नियमित आय की जानकारी दी गयी.
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव आयोजन किया गया. इस कान्क्लेव में यूपी में सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव आयोजन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पूरे देश से 2000 से अधिक दर्शकों ने इस कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया. फिनोविंग्स के संस्थापक मुकुल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दर्शकों ने आर्थिक रूप से कैसे स्वतंत्र बनें, कैसे साक्षर बनें, बेहतर व्यापारी कैसे बनें, कैसे एक बेहतर तरीके से नियमित आय उत्पन्न की जाए और निवेश करने के गुण क्या हैं?
अपने बच्चों में निवेश की आदतें विकसित करें
फिनोविंग्स के संस्थापक एवं आयोजक मुकुल अग्रवाल ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू करें, अपने बच्चों में निवेश की आदतें विकसित करें, “क्यों?” के साथ निवेश यात्रा शुरू करें. क्योंकि जब आप अपना कारण जानते हैं, जैसे मुझे निवेश करने की आवश्यकता क्यों है? केवल तभी आपको अपनी निवेश यात्रा के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। सरल शब्दों में आपको अपने निवेश लक्ष्यों को जानना चाहिए.
Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श और VIP दर्शन पर रोक, जानिए कब तक रहेगा लागू
हमेशा बड़े सपने देखे
मुकेश ने बताया कि वह हमेशा बड़े सपने देखते थे. स्कूल के ठीक बाद उन्होंने एमबीबीएस में सीट पाने के लिए कड़ी तैयारी शुरू कर दी थी. दो बार कोशिश करने के बावजूद उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. जिससे वह काफी निराश हुए और अपने अगले कदम के बारे में सोचने लगे. काफी सोचने के बाद शेयर बाजार की तरफ रुख किया. उन्होंने शेयर बाजार सीखने के लिए काफी मेहनत की, उन्होंने यह जानने की कोशिश कि यह कैसे काम करता है, इससे लाभ कैसे कमाया जाए , सबसे जरुरी उन्होंने यह समझने की कोशिश की आखिर क्यों शेयर बाजार में बहुत से लोगों को भारी नुकसान हो जाता है, जिसकी वे भरपाई नहीं कर पाते हैं.
यूट्यूब पर 1.28 मिलियन सब्सक्राइबर
मुकुल ने बताया कि शेयर बाजार को समझने में उन्होंने जो भी वक़्त दिया, उसका फल उन्हें मिला. लगभग 18 साल पहले अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू की. आज उनके यूट्यूब पर 1.28 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उन्हें TEDx, जोश टॉक्स और SRCC में आमंत्रित किया गया था. विभिन्न मीडिया हाउस ने अपने प्लेटफार्म पर जग दी.
एक मात्र लक्ष्य जनता को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना
पब्लिक को शेयर बाजार के बारे में शिक्षित करने के लिए उन्होंने अग्रवाल कॉरपोरेट एंड फिनोविंग्स ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की. जिसका एक मात्र लक्ष्य जनता को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना है. अनंत लढा, पुष्कर राज ठाकुर, ऋषभ श्रम कानून सलाहकार, अरविंद अरोड़ा, एमबीए चायवाला विवेक बिल्लोरे, अंग्रेजी कनेक्शन, रिगी, ऐलिसब्लू, डेल्टा एक्सचेंज, अभिषेक कार आदि ने उनके कार्य को सराहा है.