Bareilly News: पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी से मुस्लिम समाज नाराज, डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ FIR
बरेली में पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने अतुल अग्रवाल पर चार साल से धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
Bareilly News: बरेली में पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में विवादित टिप्पणी करने वाले डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शोएब खां की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने चार साल से धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, डॉ.अतुल अग्रवाल इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों पर विवादित टिप्पणी कर चुकें हैं. जिसके चलते पहले भी उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए हैं, लेकिन इन मामलों में कभी जेल नहीं गए हैं. इसीलिए लगातार किसी न किसी पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.
शहर के बिहारीपुर करोलान निवासी शोएब खां ने तहरीर के माध्यम से बताया कि, रामपुर गार्डन में अतुल लतिका अस्पताल चलाने वाले डॉ. अतुल अग्रवाल ने पैगंबर और मुस्लिम समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश की है. उनका कहना है डॉ. अतुल चार वर्ष से सोशल मीडिया पर संप्रदायिकता का जहर परोस रहे हैं. मुस्लिम समाज को बवाल के लिए उकसाने, समाज में हीन भावना पैदा करने, मुसलमानों की बेइज्जती करने के लिए पैगंबर की शान में गुस्ताखी करते हैं.
मगर, डॉ. अतुल के कृत्य से देशभर ही नहीं, पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है. कोतवाली पुलिस ने डॉ. अतुल अग्रवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूर्व एसएसपी शैलेश पांडे ने लगाई थी फटकार
दो वर्ष पूर्व शहर के डॉक्टरों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी विवादित टिप्पणी की थी.इससे शहर का माहौल बिगड़ सकता था. जिसके चलते पूर्व एसएसपी शैलेश पांडे ने आईएमए के पदाधिकारियों समेत विवादित टिप्पणी करने वाले डॉक्टर को तलब किया था.इसके बाद फटकार लगाई.एसएसपी ने दोबारा टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद