UP News: क्या आजम खान को फिर होगी जेल? पुलिस ने बेटे अब्दुल्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जौहर यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई के दौरान सफाई करने वाली मशीन मिलने के बाद ये मामला दर्ज हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2022 9:00 AM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में गवाह को धमकाने के मामलले में केस दर्ज हुआ था. इस बीच अब आजम और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

जौहर यूनिवर्सिटी में मिली सफाई करने वाली मशीन

दरअसल, ये नया मामला उस वक्त दर्ज हुआ है, जब टीम को जौहर यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई के दौरान नगर पालिका के लिए मंगाई गई सफाई करने वाली मशीन मिली. इस मामले में पुलिस ने वाकर अली खां की शिकायत के आधार पर आजम खान और अब्दुल्ला आजम के अलावा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति सुल्तान मोहम्मद खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान, सालिम, तालिब और अनवार हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

रामपुर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसीबी से खुदाई के दौरान सरकारी मशीनों मिलने के संबंध में आईपीसी की धारा 409, 120-B और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा 2 और 3 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में रामपुर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है. मशीनों को कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने का आरोप लगाया गया है.

Also Read: UP Breaking News Live: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में चल रहा बुलडोजर, खोदाई कर रही नगर निगम की टीम
दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सालिम और अनवर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह का कहना है कि, दोनों युवकों को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, ये मशीन उन लोगों ने कटवाई थी और यूनिवर्सिटी में दबा दी थी, जिसके बाद मशीन बरामद की गई.

Next Article

Exit mobile version