UP Chunav 2022: वाराणसी में सपा समर्थकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, कैंट थाने में FIR दर्ज
वाराणसी में रोहनिया के सपा प्रत्याशी के साथ दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया. मामले में सपा के समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
Varanasi News: वाराणसी में विधानसभा चुनाव में विगत 16 फ़रवरी को रोहनिया के सपा प्रत्याशी के साथ दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया. मामले में सपा के समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया नियमों का उल्लंघन
रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर 388 वाराणसी उत्तरी ने बताया कि गत 16 फरवरी को विधान सभा रोहनिया के समाजवादी प्रत्याशी के साथ आए हुये कई दर्जनों लोगों द्वारा अचानक इकट्ठा होकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था. इन लोगों ने जिलाधिकारी के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने हुजूम बनाकर नियम के विरूद्ध 100 मीटर के अन्दर प्रत्याशी के साथ निर्धारित सख्या से अधिक जाने हेतु दबाव बनाकर शोरगुल किया था.
थाना कैंट में FIR दर्ज
अपने साथ आये सपा प्रत्याशी के संख्या बल में ज्यादा कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्ती प्रवेश करने के लिए वहां उपस्थित कर्मचारी और ऑफिसर के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. जिससे जनपद में लागू निषेधाज्ञा और आचार संहिता उल्लघंन के साथ- साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. इस प्रकरण में संबंधित लोगों के विरूद्ध थाना कैण्ट में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गयी है,
रिपोर्ट- विपिन सिंह