Mathura News: मथुरा के बसेरा ग्रुप के वृंदावन गार्डन होटल में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग होटल की ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी, जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त होटल के ऊपरी मंजिल में आग लगी, उस वक्त कमरे में बाहर से आये कई लोग भी मौजूद थे. आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन, ऊपरी मंजिल पर कुछ कर्मचारी आग की लपटों के बीच फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी.आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया हादसे के बीच शार्ट सर्किट की वजह मानी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक होटल में भगवत का आयोजन हो रहा था, जिसके लिए कमरे बुक थे. होटल में आयी सभी मेहमान सुरक्षित हैं. लेकिन होटल के ऊपर बने स्टोर रूम में चार कर्मचारी सो रहे थे. इनमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया कि होटल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। अग्निकांड में दम घुटने से दो लोगों की मौत हुई है.एक घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है।