Kanpur: कानपुर में बर्रा चौकी में लगी भीषण आग, आठ गाड़ियां जलकर खाक, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Kanpur: कानपुर बर्रा चौकी के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खड़ी आठ से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बर्रा चौकी के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खड़ी आठ से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इस दौरान पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बर्रा चौकी में लगी आग
दरअसल पूरा मामला पुलिस बर्रा चौकी का है. जहां सैकड़ों की संख्या में अगल-अगल मामलों में जब्त की गई गाड़ियां खड़ी हैं. शनिवार शाम को अचानक एक गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान देखते ही देखते आग ने अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान आग ने विकराल रुप ले लिया. जहां पुलिस चौकी को आनन-फानन में खाली किया गया. मौके पर फायर बिग्रेड़ की गाड़ियां पहुंच गई. काफी कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड़ ने आग पर काबू पा लिया.
चलती कार में भी लगी आग
उधर, जाजमऊ थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक आग लग गई. आनन-फनन से कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी चुंगी में आज शाम को कार सवार दो लोग कैंट की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक उनके कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. और देखते ही देखते कार में आग लग गई.
Also Read: Kanpur: तुर्की के बाद अब भारत में भूकंप की चेतावनी, IIT कानपुर के वैज्ञानिक का दावा
जैसे-तैसे कार सवार दोनों युवकों ने कूदकर जान बचायी. इस दौरान लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहा थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि, आग लगने की घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है.