Lucknow: गल्ला मंडी में लगी भीषण आग में 25 दुकानें खाक, गैंस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, ढाई घंटे में पाया काबू

सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के एक हिस्से में शनिवार देर रात धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग की ऊंची लपटों ने 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच गैस सिलेंडर के एक के बाद एक धमाकों से लोग सहम गये. लोगों न तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2022 11:46 AM

Lucknow News: राजधानी में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों इसकी चपेट में आ गई. इस बीच गैस सिलेंडर के एक के बाद एक धमाकों से इलाका दहल उठा. इससे हड़कंप मच गया और मंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के एक हिस्से में शनिवार देर रात धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग की ऊंची लपटों ने 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच गैस सिलेंडर के एक के बाद एक धमाकों से लोग सहम गये. लोगों न तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी.

दमकल टीम के देर से पहुंचने पर व्यापारी आक्रोशित हो गये और उनकी दमकल कर्मियों से नोकझोंक भी हुई. मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों को शांत कराया. आग बुझाने के लिए इंदिरा नगर, चौक, बीकेटी, हजरतगंज फायर स्टेशन से आठ गाड़ियां देर रात तक जुटी रहीं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जांच करवाई जा रही है.

Also Read: Lucknow: स्‍कूल के बाहर छात्रों के बीच मारपीट में एक की मौत, LPS में पढ़ता था Student, एफआईआर दर्ज

मंडी में सभी दुकानें अस्थाई हैं. टीन शेड के ऊपर प्लास्टिक की बोरियां पड़ी थीं. इससे तेजी से आग फैलने लगी. दुकानदारों का आरोप है कि दमकल विभाग व पुलिस को तुरंत सूचना दे दी गई थी. दुकानदार स्वयं भी मिलकर आग बुझाने में जुट गये थे. लेकिन, सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे इससे आग बड़े हिस्से में फैल गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version