Agra News: आगरा में अचानक आग का गोला बना कैंटर, किस्मत से बची ड्राइवर की जान, टला बड़ा हादसा

Agra News: आगरा में सुबह एक कैंटर में अचानक से धमाका हो गया. धमाके के बाद कैंटर को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. ड्राइवर उससे कुछ समय पहले ही नीचे उतर चुका था, वरना वह भी इस हादसे का शिकार हो सकता था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2023 12:39 PM

Agra News: आगरा इनर रिंग रोड पर गुरुवार सुबह एक कैंटर में अचानक से धमाका हो गया. धमाके के बाद कैंटर को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. ड्राइवर उससे कुछ समय पहले ही नीचे उतर चुका था वरना वह भी इस हादसे का शिकार हो सकता था.

किस्मत से बची ड्राइवर की जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा के इनर रिंग रोड पर लखनऊ एक्सप्रेसवे के प्रवेश द्वार से 10 मीटर पहले ही एक कैंटर कोल्हापुर की तरफ से आ रहा था और रुद्रपुर जा रहा था. ड्राइवर शहवाज को कैंटर के इंजन से कुछ धुआं सा निकलता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद वह गाड़ी से नीचे उतरा और इंजन में ठंडा पानी डाल दिया. पानी डालने के बाद वह पास में ही बाथरूम करने चला गया.

इंजन सहित अगले हिस्से में लगी भीषण आग

उसी दौरान कैंटर में एक बड़ा धमाका हुआ और इंजन सहित अगले हिस्से में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कैंटर के अगले हिस्से को तुरंत ही उसने चपेट में ले लिया. यह देखकर आसपास के लोग भी रुक गए. ड्राइवर ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है, जल्द ही पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है. वही जल्द ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ जाएगी और आग को बुझाने में लग जाएगी.

Also Read: UP News: बांदा में कंझावला जैसा दर्दनाक कांड, लखनऊ की महिला को ट्रक ने साढ़े तीन किमी तक घसीटा, जलकर मौत
गाड़ी के साथ जल गया ड्राइवर का सामान

कैंटर चालक ने बताया कि, ‘गनीमत रही कि मैं गाड़ी से पहले ही उतर चुका था, और मेरा सारा सामान गाड़ी में ही रखा हुआ है जो उसके साथ ही जल गया. अगर मैं गाड़ी में होता तो शायद मैं भी जल सकता था.

Next Article

Exit mobile version