Agra News: आगरा के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, अस्पताल संचालक और उसके बेटे-बेटी की मौत, मरीजों में मची भगदड़

Agra News: आगरा के आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटा शामिल है. मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है.

By Sohit Kumar | October 5, 2022 9:31 AM
an image

Agra News: आगरा के शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटा शामिल है. मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. आग लगने से पूरे हॉस्पिटल में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों में भगदड़ मच गई. फिलहाल, तीन मरीजों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

आर. मधुराज हॉस्पिटल में तड़के सुबह आग लगने से हॉस्पिटल में हड़कंम मच गया. अस्पताल में भर्ती मरीज और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही दमकल और शाहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत को बाद चार लोगों को बाहर निकाला.

हालांकि, हर संभव कोशिश के बाद भी अस्पताल संचालक के परिवार तक समय पर मदद नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते आग की चपेट में आने से संचालक डॉक्टर राजन सिंह, उनके पुत्र ऋषि और पुत्री शालू की मौत हो गई है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल, आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एक अस्पताल में लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version