28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर की गैलेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में गैलेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.

Gorakhpur News: गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र स्थित गैलेंट फैक्ट्री में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई. सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में जिस मशीन में आग लगी थी, फायर की टीम ने उसे तत्काल बुझा दिया, जिससे आग और जगहों पर नहीं फैल सकी. हालांकि आग लगने के कारण लाखों के नुकसान का अनुमान है.

दरअसल, गीडा स्थित गैलेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा फायर स्टेशन से और गाड़ियां बुला ली. वहीं पलिस का दावा है कि मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गीडा में गैलेंट की सरिया की फैक्ट्री है. गुरुवार को फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे तभी इस शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री के डेरिक स्क्रीन मशीन फट गई जिससे  मशीन में आग लग गई.

वहीं, मशीन जमीन से करीब 40 फीट ऊंची होने के कारण मजदूर किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकले. लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें फैक्ट्री के कई हिस्सों तक पहुंच गईं. आग लगने के बाद पहले फैक्ट्री के मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर बिग्रेड को भी घटना की सूचना दी.

सूचना पाते ही गीडा फायर स्टेशन की दो गाड़ीयां तत्काल मौके पर पहुंच गईं और आग कंट्रोल करने में जुट गईं. वहीं सूचना पर गोरखपुर फायर स्टेशन से 6 गड़ियां मौके पर पहुंच गईं. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.

रिपोर्टर-  कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें