दिवाली नजदीक आते ही पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट (explosion and fire in firecracker) और आग लगने की घटना में भी इजाफा हो गया है. आये दिन किसी न किसी पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में आग लगने या विस्फोट होने की घटना हो ही रही है. और इस तरह के हादसों में लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामला यूपी के कुशीनगर (Kusinagar, UP) का है, जहां एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. और 10-11 लोग घायल हैं. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
#UPDATE 3 लोगों की मौत हुई है और 10-11 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है: विनोद कुमार सिंह, कुशीनगर एसपी https://t.co/5npZaf0K69 pic.twitter.com/qWyuYDGyBc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020
जो खबरें आ रही है उसके अनुसार, विस्फोट से इमारत की दीवारें गिर गई हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. साथ ही, राहत और बचाव कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है.
उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में एक पटाखा गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हुई। pic.twitter.com/HxhacUYzRB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी पटाका गोदाम में आगलगी हई है. इससे पहले 18 अक्टूबर को आगरा के आजम पाड़ा में एक व्यवसायी के घर धमाका हुआ था. जानकारी के अनुसार व्यवसायी के घर बड़े पैमाने पर पटाखा बनाया जा रहा था. धमाका इतना भयानक था कि विस्फोट वाले घर के साथ-साथ पड़ोस के कई मकानों की दीवारें भी टूट गई. यहीं नही, इसकी चपेट में आने से सात लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इससे पहले बलरामपुर के गदुरहवा में घर के अंदर पटाखों में विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में दो महिलाएं भी जख्मी हो गईं. इस धमाके में करीब 24 और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस छानबीन में पता चला की विस्फोट अवैध रूप से रखे पटाखों के कारण हुआ है.
गौरतलब है कि अवैध रुप से पटाखा बन रहा है लेकिन पुलिस या प्रशासन की नजर इनके व्यवसायी तक नहीं पहुंच पा रही है. इसका पता तब चलता है किसी घर में अचानक जोरदार धमाका होता है. लेकिन, ऐसे हादसों में लोगों की जान जा रही है.
Also Read: कितना कारगर होगा प्रदूषण कमीशन
posted by : pritish sahay