Gorakhpur News: दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर चली गोली, युवक की हालत नाजुक
आरोप है कि इसी दौरान जुलूस में उसी मोहल्ले का रहने वाले एक युवक ने पिस्टल निकालकर विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोली विकास के हाथ और पेट में लगी. इससे वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. हमलावर फरार हो गए. सूचना पुलिस को दी गई तो घायल का इलाज शुरू हो सका.
Gorakhpur News: गोरखपुर में विसर्जन जुलूस में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए दो गुट के विवाद में एक 28 वर्षीय युवक को गोली लगी है. युवक को पेट और हाथ में गोली लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. हालांकि, परिजनों ने उसे गोरखपुर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
गोरखपुर की शाहपुर थानाक्षेत्र की असुरन चौराहे के पास मोहल्ले में बैठाई गई दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन में शामिल होने गए रिटायर्ड इंस्पेक्टर के 28 वर्षीय पुत्र विकास तिवारी का डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में युवकों से विवाद हो गया. आरोप है कि इसी दौरान जुलूस में उसी मोहल्ले का रहने वाले एक युवक ने पिस्टल निकालकर विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोली विकास के हाथ और पेट में लगी. इससे वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. हमलावर फरार हो गए. सूचना पुलिस को दी गई तो घायल का इलाज शुरू हो सका.
आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे
विकास शाहपुर इलाके की राप्ती नगर फेज-4 का रहने वाला है. उसके पिता रविंद्र नाथ तिवारी पुलिस विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं. उसकी माता भी पुलिस विभाग से रिटायर्ड दरोगा हैं. विकास राप्ती नगर रेल बिहार में मेडिकल एजेंसी चलाता है. विकास कि एक साल पहले ही पादरी बाजार की रहने वाली गरिमा तिवारी से शादी हुई थी और हाल ही में विकास की एक बेटी भी हुई है. इस मामले में गोरखपुर एसपी सिटी किशन कुमार बिश्नोई ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप