बरेली में जिला पंचायत सदस्य सुनील कश्यप पर फायरिंग, ईद मिलने गए थे समर्थक के घर, FIR दर्ज

बरेली जिला पंचायत के वार्ड 45 के जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिलक रोधी गांव में दोस्त कलीम के यहां ईद उल अजहा पर ईद मिलने गए थे. मगर, इसी दौरान मिलक रोधी गांव निवासी एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. उन्होंने पड़ोसियों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 5:20 PM

Bareilly News: शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी जिला पंचायत सदस्य सुनील कश्यप ने फायरिंग का आरोप लगाया है. बरेली जिला पंचायत के वार्ड 45 के जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिलक रोधी गांव में दोस्त कलीम के यहां ईद उल अजहा पर ईद मिलने गए थे. मगर, इसी दौरान मिलक रोधी गांव निवासी एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. उन्होंने पड़ोसियों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. इस मामले में सुभाष नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मगर पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है.

मामूली कहासुनी हो गई

रविवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य सुनील कश्यप अपने कुछ साथियों के साथ ईद उल अजहा के मौके पर मिलक रोधी गांव में कलीम के घर ईद मिलने के साथ ही सेवई खाने गए थे. यहां पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाला आरोपी मिल गया. जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि आरोपी ने उनको जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. क्योंकि, वह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारने के बाद से रंजिश मानता था. मगर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि रास्ते में निकलने के दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी.

मामले में जांच चल रही

इसी को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने फायरिंग की अफवाह उड़ाकर पुलिस बुला ली.पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जिला पंचायत सदस्य की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य ने फायरिंग का आरोप लगाया है. मगर प्रथम दृष्टया जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है. इस मामले में जांच चल रही है. जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 147, 304 आदि धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version