फिरोजाबाद में एक नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला. बता दें कि कल रात उसकी शादी हुई थी और आज सुबह वह ससुराल जा रही थी.
A newly-wed bride, Julie cast her vote at polling booth no.305 in Firozabad assembly constituency before leaving for her in-laws' house. She got married last night and was leaving for her in-laws' house this morning. #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/YtRxthyNik
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Hathras vidhansabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले और दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. तीसरे चरण को लेकर फिरोजाबाद के पांच विधानसभा सीटों में भी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. फिरोजाबाद के सभी विधानसभा सीटों से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच की वस्तुओं और चूड़ियों के लिए जाना जाता है. फिरोजाबाद जिले में छोटे-बड़े करीब चूड़ियों के चार सौ कारखाने चलाए जाते हैं. इनमें तीन लाख से अधिक श्रमिक काम करते हैं. दावा किया जाता है कि जिले में हर सातवां शख्स कांच के कारोबार से जुड़ा है. श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में हर आधे घंटे बाद कांच के एक ट्रक का बिक्री कर दी जाती है. कांच के हैंडीक्राफ्ट्स के आइटम की साठ से ज्यादा देशों में निर्यात होता है.
फिरोजाबाद जनपद में पांच सीट हैं. 2017 में यहां की एक सीट सिरसागंज पर सपा को जीत मिली थी. शेष सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. बड़ी बात तो यह है कि टूंडला (सु) विस क्षेत्र में भाजपा ने प्रेमपाल धनगर, सपा ने राकेश बाबू, बसपा ने अमर सिंह और कांग्रेस ने योगेश कुमारी को टिकट दिया है. स्थानीय समीकरण के मुताबिक, सपा और भाजपा के बीच का मुकाबला बसपा और कांग्रेस के चलते रोमांचक हो गया है. वहीं, जसराना में भाजपा ने मानवेंद्र सिंह तो सपा ने सचिन यादव, बसपा ने सूर्य प्रताप सिंह और कांग्रेस ने विजय सिंह वर्मा को टिकट दिया है.
फिरोजाबाद की बात की जाए तो यहां से भाजपा ने मनीष असीजा, सपा ने सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई, बसपा ने शाजिया हसन और कांग्रेस ने संदीप तिवारी को टिकट दिया है. अब शिकोहाबाद विस क्षेत्र की बात की जाए तो भाजपा ने ओमप्रकाश वर्मा पर दांव लगाया है. सपा ने डॉ. मुकेश वर्मा और बसपा ने डॉ. अनिल यादव तो कांग्रेस ने शशि शर्मा को मैदान में उतारा है. इससे इतर सिरसागंज में भाजपा ने हरिओम यादव, सपा ने सर्वेश यादव, बसपा ने पंकज मिश्रा और कांग्रेस ने प्रतिमा पाल को टिकट दिया है.
टूंडला (सु) विस क्षेत्र संख्या- 95
-
भाजपा- प्रेमपाल धनगर
-
सपा- राकेश बाबू
-
बसपा- अमर सिंह
-
कांग्रेस- योगेश कुमारी
-
भाजपा- मानवेंद्र सिंह
-
सपा- सचिन यादव
-
बसपा- सूर्य प्रताप सिंह
-
कांग्रेस- विजय सिंह वर्मा
-
भाजपा- मनीष असीजा
-
सपा- सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई
-
बसपा- शाजिया हसन
-
कांग्रेस- संदीप तिवारी
-
भाजपा- ओमप्रकाश वर्मा
-
सपा- डॉ. मुकेश वर्मा
-
बसपा- डॉ. अनिल यादव
-
कांग्रेस- शशि शर्मा
-
भाजपा – हरिओम यादव
-
सपा – सर्वेश यादव
-
बसपा – पंकज मिश्रा
-
कांग्रेस – प्रतिमा पाल
-
2017, 2012- मनीष असीजा- भाजपा
-
2007- नसीरूद्दीन- बसपा
-
2002- अजीम भाई- सपा
-
1996- रघुबर दयाल वर्मा- एसएपी
-
1993- नसीरूद्दीन- सपा
-
1991- रामकिशन दादजू- भाजपा
-
1989- रघुबर दयाल वर्मा- जेडी
-
1985- रघुबर दयाल वर्मा- जेएनपी
-
1980- गुलाम नबी- इंक (आई)
-
1977- रघुबर दयाल वर्मा- जेएनपी
-
मुस्लिम, यादव, दलित, पिछड़े और सवर्ण वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा है.
-
कुल मतदाता- 4,36,579
-
पुरुष- 2,34,343
-
महिला- 2,02,185
-
अन्य- 51
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के मनीष असीजा ने फिरोजाबाद सदर से चुनाव जीता था.
-
चूड़ी उद्योग से जुड़े मजदूरों को मदद चाहिए.
-
कई बीमार मजदूरों को सहायता की आस.