21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: स्वच्छ वार्ड में गोरखपुर नगर निगम यूपी में अव्वल, मिला प्रशस्ति पत्र

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उत्तर प्रदेश की स्वच्छ त्यौहार महोत्सव 2022 के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में यह पुरस्कार गोरखपुर को मिला है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित नगरीय निकाय निदेशालय सभागार में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Gorakhpur News: त्योहारों में स्वच्छता एवं व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर नगर निगम का पहला स्थान रहा. स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उत्तर प्रदेश की स्वच्छ त्यौहार महोत्सव 2022 के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में यह पुरस्कार गोरखपुर को मिला है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित नगरीय निकाय निदेशालय सभागार में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा सहायक नगर आयुक्त डॉ मणि भूषण तिवारी ने यह प्रमाण पत्र हासिल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर दौरे को लेकर व्यवस्था के कारण नगर आयुक्त अविनाश सिंह की अनुपस्थित इस कार्यक्रम में रही. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा त्योहारों में स्वच्छता एवं व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली निगम में गोरखपुर को प्रथम स्थान मिला है और इस कार्य के लिए नगर विकास मंत्री ने शुभकामना भी दी है और नगर निगम गोरखपुर के उज्जवल भविष्य की कामना की.

इन नगर निगम को मिला पुरस्कार

  • प्रथम स्थान गोरखपुर नगर निगम

  • द्वितीय स्थान लखनऊ नगर निगम

  • तृतीया स्थान वाराणसी नगर निगम

  • सहारनपुर को सांत्वना पुरस्कार मिला

इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, राज्य मिशन स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की निदेशक नेहा शर्मा, नगर विकास सचिव अनिल कुमार, रंजन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार से मनोबल बढ़ा है. भविष्य में और अच्छी व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने बताया की नगर निगम को यह पुरस्कार सभी त्योहारों में साफ सफाई छिड़काव दिवाली पर्व पर महानगर की सजावट एवं छठ पर्व पर सभी घाटों की साफ सफाई और सजावट के लिए दिया गया है.

गोरखपुर में नगर निगम द्वारा छठ पर्व पर गोरखनाथ घाट, रामघाट, राजघाट, मानसरोवर, गोरखनाथ मंदिर, सूरजकुंड सहित कई जगह पर सजावट और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी.श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए नगर निगम की तरफ से रोड लाइट की भी व्यवस्था की गई थी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें