23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में दो युवकों पर गोली चलाने के आरोप में 24 घंटे में 5 गिरफ्तारी, थाना और चौकी इंचार्ज निलंबित

अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मेक्सफोर्ट हास्पीटल के पास 25 अक्टूबर की देर रात शुभम वार्ष्णेय पुत्र राजीव वार्ष्णेय निवासी हरीओम नगर, थाना सिविल लाइन और कुशार्ग शर्मा पुत्र कमल कुमार शर्मा निवासी एडीए कालोनी, स्वर्ण जयंती नगर, थाना क्वार्सी को गोली मार दी. इसमें एक के छाती और दूसरे के पैर में गोली लगी.

Aligarh News: दो युवकों पर फायरिंग करने वाले 5 हमलावरों को अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को निलंबित भी किया गया है.

अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मेक्सफोर्ट हास्पीटल के पास 25 अक्टूबर को देर रात शुभम वार्ष्णेय पुत्र राजीव वार्ष्णेय निवासी हरीओम नगर, थाना सिविल लाइन और कुशार्ग शर्मा पुत्र कमल कुमार शर्मा निवासी एडीए कालोनी, स्वर्ण जयंती नगर, थाना क्वार्सी को गोली मार दी, जिसमें एक के छाती पर और दूसरे के पैर में गोली लगी. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 नामजद समेत 5 पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त 2 तमंचे तथा घटना में प्रयुक्त 1बुलेट मोटर साइकिल, 1 स्कूटी बरामद की गई है.

Also Read: अलीगढ़ में रंगबाजी में दो युवकों पर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार, तीन पुल‍िस अफसरों पर ग‍िरी गाज
ये 5 हुए गिरफ्तार…

दो युवकों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को नील कंठ कॉलोनी व महेशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है.

1. कुणाल ठाकुर पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी चंपा विहार कॉलोनी, सुरेंद्र नगर, थाना क्वार्सी, अलीगढ़

2. जय यादव पुत्र नील सिंह यादव निवासी देवी नगला, थाना महुआखेड़ा, अलीगढ़

3. प्रियांशु शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी नीलकंठ कॉलोनी, थाना क्वार्सी

4. मुकुल शर्मा पुत्र योगेंद्र कुमार शर्मा निवासी गली नंबर-6, कुलदीप विहार, थाना महुआखेड़ा

5. विशाल यादव पुत्र गणेश कुमार यादव निवासी किशनपुर, थाना क्वार्सी

क्या है पूरा मामला

25 अक्टूबर को सेंटर प्वाइंट पर रात्रि 10.45 बजे के लगभग शुभम वार्ष्णेय तथा कुशाग्र शर्मा अपने 3 दोस्तों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, जहाँ इनकी कुछ युवक जिनको ये पूर्व में नही जानते थे, से दुकान के पास गाली गलौज तथा विवाद हो गया, जो कि अन्य लोगों द्वारा शांत कर दिया गया. जिसके बाद दोनों पक्ष वहाँ से निकल गए. कुछ देर बाद कुशाग्र, शुभम तथा उनके 2 मित्र रामघाट रोड पर मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल के पास अंडा खा रहे थे, वहां पर 1 स्कूटी तथा 1 बुलेट बाइक पर 4 लड़के आए और सेंटर प्वाइंट की घटना का हवाला देते हुए मारपीट करने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने 2 फायर कुशाग्र पर तथा एक अन्य ने 1 फायर शुभम पर किया तथा बाइक पर फरार हो गए. घायलों को उपचार के लिए जेएनएमसी ले जाया गया जहाँ इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

Also Read: अलीगढ़ में मामूली बात पर एक के सीने में और दूसरे के पैर में मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज से न‍िकलेगा सुराग

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें