बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, तीन झुलसे

पुलिस के मुताबिक माने हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ. जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई. इसको लेकर चल रहे लोग की करंट की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2022 10:30 AM

Behraich News: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में बारावफात जलूस के दौरान भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में कई लोग आ गए. चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. वहीं, तीन लोग झुलस गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हालत गंभीर होने की वजह से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेद प्रकट किया है.

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस के मुताबिक माने हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ. जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई. इसको लेकर चल रहे लोग की करंट की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है. घायलों में मुराद, चांदबाबु और आफताब शामिल हैं.

इलाज के दौरान तबरेज की मौत

स्‍थानीय लोगों ने मीड‍िया को बताया क‍ि जुलूस में आगे चल रहे ठेले पर बने रौजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार छू गया. इससे ठेले पर करंट उतर आया. इससे उसी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अरफाक, 18 वर्षीय इलियास व 14 वर्षीय शफीक निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई. वहीं, तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई. तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: Indian Road Congress का आज है दूसरा द‍िन, घर से न‍िकलने से पहले यहां देखें रूट डायवर्जन की ल‍िस्‍ट

Next Article

Exit mobile version