भदोही अग्निकांड मामले में समिति के अध्यक्ष के अलावा 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, 5 की गई है जान

सोमवार को सुबह बाल एकता समिति के अध्यक्ष संदीप उर्फ बच्चा यादव के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा समिति के 20 से अधिक अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अध्यक्ष मौके से फरार है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2022 8:12 PM

Bhadohi News: उत्‍तर प्रदेश के भदोही जिले के नरथुआं में रविवार रात दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान आग लगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को सुबह बाल एकता समिति के अध्यक्ष संदीप उर्फ बच्चा यादव के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा समिति के 20 से अधिक अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अध्यक्ष मौके से फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस प्रशासन भी नींद से जाग गया

पंडाल में लाइटिंग करने वाले कर्मचारी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद औराई कोतवाली में गहमागहमी का माहौल है. घटना के वक्त 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे. हादसे में 67 लोग झुलस गए. अब तक तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही आ सकते हैं. उनके आगमन के मद्देनजर भदोही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. रविवार रात सीएम योगी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए थे. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तुरंत ग्रीन कॉरीडोर से वाराणसी ले जाने के इंतजाम किए गए. पूजा पंडाल में आग से जब बड़ी घटना हुई तो पुलिस प्रशासन भी नींद से जाग गया और कार्रवाई करनी शुरू कर दी.

भदोही अग्‍न‍िकांड में हुआ क्‍या?

दरअसल, भदोही जिले में रविवार की रात एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई थी. इसमें 12 और 10 साल के 2 लड़कों और 45 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि 64 अन्य लोग झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे 42 लोगों को वाराणसी में भर्ती कराया गया. झुलसे लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्‍चे हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है. एडीजी राम कुमार ने हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है.

Also Read: Bhadohi Fire: भदोही में जलते दुर्गा पंडाल और चारों तरफ मची चीख पुकार का VIDEO वायरल, देखिए खौफनाक मंजर

Next Article

Exit mobile version