20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi Govt 2.0: नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए पांच सदस्य नामित, जानें किस-किसको मिला जिम्मा?

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार का नेतृत्व करेंगे. वे 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण से पहले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

Lucknow News: नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए पांच अन्य सदस्यों को भी नामित किया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार का नेतृत्व करेंगे. वे 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण से पहले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है.

इनको सौंपी गई शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी

  • शाहजहांपुर सीट से लगातार नौवीं बार जीतकर आए सुरेश खन्ना योगी सरकार में वित्त, चिकित्सा शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री रहे हैं.

  • सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से चुनाव जीतने वाले जय प्रताप सिंह योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. हरदोई की बालामऊ सीट बार विधायक बने हैं.

  • 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से जीतकर आए हैं और सातवीं बार विधायक चुने गए हैं.

  • गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से विधायक चुने गए फतेह बहादुर सिंह को भी सातवीं बार विधानसभा के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. वह 17वीं विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं.

Also Read: Yogi Sarkar 2: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तस्वीरों में देखें तैयारी, समारोह की सजावट नहीं भूलेंगे आप
प्रोटेम स्पीकर क्या होता है?

प्रोटेम (Pro-tem) लैटिन शब्‍द प्रो टैम्‍पोर (Pro Tempore) का संक्षिप्‍त रूप है. इसका शाब्दिक अर्थ होता है, ‘कुछ समय के लिए’. प्रोटेम स्पीकर कुछ समय के लिए राज्यसभा और विधानसभा में काम करता है. प्रोटेम स्पीकर वह व्यक्ति होता है जो विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है. यह अस्थायी होता है. प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है. आमतौर पर इसकी नियुक्ति तब तक के लिए होती है, जब तक स्‍थायी विधानसभा अध्‍यक्ष नहीं चुन लिया जाए. प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिलाता है. शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें