Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग सड़क पर शराब पीते हुए और असलहा का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे. जिसपर आज ट्रांस हिंडन डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है. अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है. आइए जानते पूरा मामला.
गाजियाबाद डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पांच फरवरी को इंदिरापुरम के एलिवेटेड रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें फॉर्चयूनर गाड़ी से आया एक युवक हाथ में शराब का गिलास लेकर डांस करता हुआ नजर आया था. उसने अपने गले में दो राइफल भी टांगी हुई थी. युवक के साथ जो लोग थे वह भी नशे में डांस कर रहे थे.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया. वीडियो द्वारा चिह्नित करने पर इसमें 6 लोग पाए गए थे. जिसमें 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये लोग गाड़ी से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस मामले में दूसरा मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
डीसीपी दीक्षा का कहना है कि वायरल वीडियो में गाड़ी नंबर के आधार पर ही आरोपियों की पहचान हो पाई है. आरोपी की पहचान कविनगर थाना क्षेत्र के चिंरजीव विहार निवासी जिम संचालक राजा चौधरी के रूप में हुई. राजा चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
चिह्नित करने पर इसमें 6 लोग पाए गए थे जिसमें 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये लोग गाड़ी से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले में दूसरा मुकदमा पंजीकृत किया गया है: दीक्षा शर्मा, डीसीपी, ट्रांस हिंडन, गाजियाबाद (06.02) pic.twitter.com/D6bG5Wqa7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2023
रविवार रात राजा चौधरी, उसके साथी नगर कोतवाली की न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी रोहित सेठी के साथ महरौली वेव सिटी निवासी आकाश सिरोहीथाना सौरिख, कन्नौज के गांव बजेड़ी निवासी संतोष ठाकुर और अरूण चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.