22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad News: मुरादाबाद में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, सास-बहू समेत पांच की जलकर दर्दनाक मौत

Moradabad News: मुरादाबाद में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में लंगड़े की पुलिया (असालतपुरा) इलाके में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब चार मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की चपेट में आने से सास-बहू समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं.

आसपास के लोगों ने सात लोगों की बचाई जान

आगे की चपेट में आने से मरने वाले कुल पांच लोगों में हल्द्वानी और रानीखेत की महिला और बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. हादसा और भी दर्दनाक हो सकता था, लेकिन समय रहते आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से सात लोगों को बचा लिया. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

दरअसल, लशहीद क्षेत्र में लंगड़े की पुलिया (असालतपुरा) इलाके में इरशाद कबाड़ी का चार मंजिला मकान है. हादसे के वक्त घर में शादी की माहौल था. इरशाद के घर में उनकी बेटी की दो पुत्रियों की तीन दिन बाद शादी होनी थी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इरशाद का बेटा अयाज रानीखेत (अल्मोड़ा) से अपनी पत्नी शमा, बेटी नाफिया (7) और बेटे इबाद (4) के साथ आया था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इरशाद की बेटी हिना, उसके पति नावेद और उनकी बेटी उमेमा भी आई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के नीचे के हिस्से में भरे कबाड़ में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. इस दौरान घर में इरशाद कबाड़ी की पत्नी कमरजहां (70) के अलावा बेटी-बहू और बच्चे मौजूद थे. आग की चपेट में आने से इरशाद की पत्नी कमरजहां, बेटा अयाज की पत्नी शमा, और उसकी बेटी नाफिया, बेटे इबाद की मौत हो गई. इसके अलावा इरशाद की बेटी की पुत्री उमेमा की भी जलकर मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें