UP News: कोहरे की ‘लैंडिंग’ से वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानें प्रभावित, सात Flights हुई कैंसिल
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन विमान समय पर लैंड नहीं कर सके. साथ ही सात फ्लाइट रद्द रहीं, इस वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Varanasi: मौसम के बदले मिजाज के कारण कोहरे में काफी इजाफा हुआ है. इस वजह से सड़क और रेल यातायात के साथ हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित हो रही है.
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन विमान समय पर लैंड नहीं कर सके. साथ ही सात फ्लाइट रद्द रहीं, इस वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी 11:25 बजे पहुंचती है, लेकिन बुधवार को देरी के कारण दोपहर 1:20 बजे पहुंची.
वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:45 बजे की जगह 2:20 बजे पहुंची. गो एयरवेज की फ्लाइट जी-8 184 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे की जगह 1:10 बजे पहुंची.
इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर 12:20 बजे की जगह 12:37 बजे पहुंची. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 695 मुंबई से उड़ान भरकर 12:40 बजे पहुंचती है. लेकिन, देरी से 4:17 बजे एयरपोर्ट पहुंची.
वहीं गो एयरवेज की फ्लाइट जी-8 349 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर 1:20 बजे पहुंचती है. लेकिन, शाम 4:58 बजे पहुंची. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन में समस्या होती है. हालांकि इस दौरान हवाई अड्डे पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है.
ये सात फ्लाइट्स हुई कैंसिल
-
6ई 7992 भुवनेश्वर से वाराणसी
-
6ई 5431 मुंबई से वाराणसी
-
6ई 7972 भुवनेश्वर से वाराणसी
-
6ई 2414 दिल्ली से वाराणसी
-
6ई 968 बैंगलोर से वाराणसी
-
6ई 783 हैदराबाद से वाराणसी
-
6ई 5208 मुंबई से वाराणसी