Loading election data...

Uttar Pradesh: अब गोरखपुर से वाराणसी तक का सफर हुआ आसान, आज से शुरू होंगी हवाई सेवाएं

Uttar Pradesh: क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च यानि आज से वाराणसी और कानपुर के लिए शुरु होने जा रही सेवा की तैयारी पूरी हो चुकी है. विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 6:57 AM

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव से पहले गोरखपुर को तोहफा देने का वादा किया था, वहीं अब सरकार बनने के बाद उसे पूरा करने जा रही है. ऐसे में क्षेत्रिय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च यानि आज से वाराणसी और कानुपर के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरूआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए करेंगे. बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के के लिए विमानन कंपनी स्पाइज जेट ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है.

क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च यानि आज से वाराणसी और कानपुर के लिए शुरु होने जा रही सेवा की तैयारी पूरी हो चुकी है. विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. वाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है. स्पाइस जेट की विमान संख्या (एसजी-2747) 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी. वहीं विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी.

Also Read: योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, अब नजरें मायावती के इस रिकॉर्ड पर

इसके साथ ही आपको बता दें, अप्रैल के पहले हफ्ते से गोरखपुर से बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन अभी इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है. गोरखपुर से अभी तक दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए दो और कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज के लिए रोजाना एक-एक समेत कुल 11 विमान उड़ान भरते हैं. अब इन सेवाओं के शुरू होने के बाद गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या 15 हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version