Agra News: ताजनगरी पहुंचे 18 देशों के विदेशी कैडेट्स, ग्यारह सीढ़ी पार्क में की सफाई

Agra News: 18 देशों के विदेशी कैडेट्स भारत भ्रमण पर आगरा पहुंचे. जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. उन्होंने ताजमहल के पार्श्व में स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क में पुनीत सागर अभियान के तहत पार्क की साफ-सफाई की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय कैडेट्स भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2023 8:09 PM
an image

Agra News: भारत के मित्र राष्ट्र के 18 देशों के विदेशी कैडेट्स भारत भ्रमण पर गुरुवार को आगरा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. वही आज उन्होंने ताजमहल के पार्श्व में स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क में पुनीत सागर अभियान के तहत पार्क की साफ-सफाई की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय कैडेट्स भी मौजूद रहे.

सभी विदेशी कैडेट्स ने अपने हाथों में ग्लब्स पहनकर पार्क में छोटे से छोटे कूड़े को उठाया और डस्टबिन में डंप किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. बता दें यह सभी कैडेट्स 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लेंगे.

एनसीसी कैडेट्स ने किया ताजमहल का दीदार

भारत के मित्र राष्ट्र 18 देशों के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स गुरुवार को आगरा पहुंचे थे. आगरा पहुंच कर उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब 9:00 बजे वह लोग पुनीत सागर अभियान में हिस्सा लेने के लिए ताजमहल के पार्श्व में स्थित ग्यारह सीढ़ी आगरा विकास प्राधिकरण के पार्क में पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुनीत सागर अभियान के तहत पार्क में मौजूद गंदगी को साफ किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जाना.

Also Read: Agra News: 18 देशों से आगरा आए एनसीसी कैडेट, ताजमहल का किया दीदार, कही ये बात
ताजिकिस्तान के रमजान ने क्या कहा

ताजिकिस्तान से आए रमजान ने बताया कि ताजमहल बहुत खूबसूरत है ताज महल के बारे में जितना सुना था उससे भी ज्यादा उसकी खूबसूरती सभी को आकर्षित करती है. उन्होंने बताया कि 11 सीढ़ी पर उन्होंने पानी बचाओ और क्षेत्र को स्वच्छ रखें इससे संबंधित एक एक्टिविटी की. उन्होंने कहा कि सभी को पानी बचाने के लिए कार्य करने चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए. जिससे सभी का स्वास्थ्य सही रहेगा. वहीं उन्होंने बताया कि सभी को अपने पास साफ सफाई के लिए जागरूक रहना पड़ेगा.

18 देशों के विदेशी कैडेट्स के साथ आगरा के स्थानीय कैडेट्स भी काफी संख्या में इस एक्टिविटी में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि विदेशी कैरेट से मिलना उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने विदेशी कैडेट्स को अपने देश की संस्कृति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी काफी बताया.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल

आगरा भ्रमण के नोडल अधिकारी व उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय ने कि भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल, मालदीप, भूटान, अमेरिका, रूस, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, मलेशिया, ब्रिटेन, ब्राज़ील, सूडान, मंगोलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, मोजाम्बिक, फिजी, सेशेल्स सहित 18 देशों के 201 एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स भ्रमण दल में सम्मिलित हैं. ये सभी कैडेट्स 26 जनवरी की दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे.

Exit mobile version