Loading election data...

UP Election: पूर्व मंत्री डॉ. रंगनाथ BSP छोड़ BJP में आए, स्वतंत्रदेव बोले- सपा ने किसानों का हक मारा

बसपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रंगनाथ मिश्र सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 3:33 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जिस तरह नजदीक आ रही है. ठीक उसी की तर्ज पर माहौल भी तल्ख होता जा रहा है. नेता एक-दूसरे पर हल्ला बोल रहे हैं. सपा और भाजपा के बीच जुमलेबाजी चर्म पर आ गई है.

शनिवार को प्रदेश के भाजपा मुख्यालय में बसपा और सपा को छोड़ तीन नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ले ली. दल बदलने के इस चुनावी माहौल में बसपा के लिए यह एक बड़ा झटका है. बसपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रंगनाथ मिश्र सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव में रालोद के लिए संजीवनी बने सपा सुप्रीमो अखिलेश, जयंत का दांव कितना सही?

इस अवसर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज कायम हुआ है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. कहीं भी आ जा सकती हैं. कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है. नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रेदव ने पार्टी का चुनावी गीत जारी करते हुए कहा कि यूपी के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो वह मोदी-योगी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि किसी ने गरीबों के लिए काम दिया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम मोदी और योगी सरकार ने किया.

Next Article

Exit mobile version