UP Election: पूर्व मंत्री डॉ. रंगनाथ BSP छोड़ BJP में आए, स्वतंत्रदेव बोले- सपा ने किसानों का हक मारा
बसपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रंगनाथ मिश्र सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जिस तरह नजदीक आ रही है. ठीक उसी की तर्ज पर माहौल भी तल्ख होता जा रहा है. नेता एक-दूसरे पर हल्ला बोल रहे हैं. सपा और भाजपा के बीच जुमलेबाजी चर्म पर आ गई है.
भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते अन्य दलों के नेता गण…#यूपी_मांगे_भाजपा https://t.co/R0qoOw3cEh
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 29, 2022
शनिवार को प्रदेश के भाजपा मुख्यालय में बसपा और सपा को छोड़ तीन नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ले ली. दल बदलने के इस चुनावी माहौल में बसपा के लिए यह एक बड़ा झटका है. बसपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रंगनाथ मिश्र सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है.
इस अवसर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज कायम हुआ है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. कहीं भी आ जा सकती हैं. कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है. नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रेदव ने पार्टी का चुनावी गीत जारी करते हुए कहा कि यूपी के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो वह मोदी-योगी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि किसी ने गरीबों के लिए काम दिया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम मोदी और योगी सरकार ने किया.