Loading election data...

Ex MLA विजय मिश्र का आरोप- ADG ने 2 करोड़ और पूर्व SP भदोही ने मांगा था 1 करोड़, नहीं दिया तो फंसा दिया

शुक्रवार को विजय मिश्र की प्रथम एसीजेएम कोर्ट में दो लाख की रंगदारी मामले में पेशी थी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने अपने आरोप में कहा कि एडीजी ने दो करोड़ और पूर्व एसपी भदोही ने एक करोड़ मांगा था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 4:19 PM

Varanasi News: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के एक पेट्रोल पंप से गुरुवार को एके-47 समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ था. अब इस मामले में शुक्रवार को उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कह दिया कि यह राज्य सरकार की साजिश है. हालांकि, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कहा कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.

रुपया देने से इनकार कर दिया तो…

दरअसल, शुक्रवार को विजय मिश्र की प्रथम एसीजेएम कोर्ट में दो लाख की रंगदारी मामले में पेशी थी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने अपने आरोप में कहा कि एडीजी ने दो करोड़ और पूर्व एसपी भदोही ने एक करोड़ मांगा था. उन्होंने जब रुपया देने से इनकार कर दिया तो उन्हें फंसाया जा रहा है. हालांकि, वह यह दावा करने से नहीं चूके कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं. पूरे घटना की सीबीआई जांच कराई जाए. कोर्ट में पेशी से बाहर निकलने पर विजय मिश्र को मीडिया ने घेर लिया. इसी बीच पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एके 47 हथियार बरामद होने में एडीजी प्रशांत कुमार, डीजी सुधीर कुमार, पूर्व भदोही एसपी की भूमिका है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास तीन एके-47, कई पिस्टल व कारतूस होने का दावा किया जा रहा है. अभी एक बरामद कराया गया है. दो और मिलने की साजिश की जा सकती है.’

Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के पेट्रोल पंप से एक AK-47, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Next Article

Exit mobile version