पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र की आज कोर्ट में पेशी, कई गंभीर आरोपों में दर्ज हैं केस
Bhadohi News: पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे और एक लाख के इनामी विष्णु मिश्र को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वाराणसी एसटीएफ की टीम ने उसे पुणे के हड़पसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
Lucknow News: पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को वाराणसी एसटीएफ बुधवार रात करीब नौ बजे भदोही लेकर पहुंची. यहां गोपीगंज थाने में उसे पेश किया गया. बृहस्पतिवार यानी आज एक लाख का इनामी विष्णु को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वाराणसी एसटीएफ की टीम ने उसे पुणे के हड़पसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
विष्णु मिश्र की आज कोर्ट में पेशी
विष्णु मिश्र को रविवार को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने पुणे के हड़पसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. वहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर टीम भदोही आई है. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह न्यायालय में पेशी कराई जाएगी. आरोपी पुणे के हड़रसर थाना क्षेत्र के ऑक्सीजन वैली सोसाइटी में फ्लैट में रह रहा था.
व्हाट्सअप के जरिए करता था अपने लोगों से बात
एसटीएफ के अनुसार, ऑक्सीजन वैली सोसाइटी में रहने वाले लोगों को जरा भी आभास नहीं था की उनकी बिल्डिंग में यूपी का एक लाख इनामी अपराधी रहता है. लोगों के अनुसार, विष्णु सामान्य तरीके से रहता था और किसी से भी कोई बातचीत नहीं करता था. एसटीएफ के अधिकारी ने बताया की विष्णु अपने लोगो से संपर्क करने के लिए व्हाट्सअप या टेलीग्राम से कॉल करता था.
दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में दर्ज हैं मुकदमा
विष्णु पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद से अपने रिश्तेदारों के यहां प्रयागराज , दिल्ली, मुंबई और पुणे में ठिकाने बदल बदल के रह रहा था. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार विष्णु को भदोही लाकर कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. 2009 में विष्णु मिश्रा के ऊपर धोखाधड़ी अन्य आरोपों में भदोही के गोपीगंज थाने में दर्ज हुआ था. उसी वर्ष विष्णु के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ था.
साल 2021 में विष्णु के खिलाफ दुष्कर्मऔर धमकाने सहित अन्य धाराओं में थाना गोपीगंज में मुकदमा दर्ज हुआ. साल 2021 में विष्णु के खिलाफ एक और मुकदमा आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ. गोपीगंज थाने की पुलिस ने 6 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. भदोही जिले के तत्कालीन एसपी रामबदन सिंह ने 18 अक्टूबर 2020 को बताया था कि वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक गायिका ने गोपीगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में विजय मिश्रा, उसके बेटे विष्णु मिश्रा और पोता विकास नामजद है.
गायिका का आरोप था कि तीन आरोपियों ने उसके साथ 1 जनवरी 2014 से 18 जनवरी 2015 के बीच कई बार दुष्कर्म किया. 2020 में ही विष्णु के खिलाफ जबरन वसूली सहित अन्य आरोपों में गोपीगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ. फिर, अदालत के आदेश की अवमानना के आरोप में विष्णु पर गोपीगंज थाने में में ही एक और केस दर्ज हुआ.
गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली गायिका ने 2021 में वाराणसी के जैतपुरा थाने में तहरीर दी थी और आरोप लगाया की धमकाकर मुकदमे में समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा है. इसे लेकर बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. करीब 10 महीने पहले एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की विष्णु अपने करीबी आनापुर गांव के प्रधान चंदन तिवारी के यहा छिपा हुआ है.
एसटीएफ की टीम ने आनापुर गांव के प्रधान चंदन तिवारी के घर दबिश दी तो विष्णु वहां से पिस्टल छोड़ के भाग निकला था. एसटीएफ ने भदोही के कोल्हापुर फकीरपुर सहित कुछ अन्य गांवों में दबिश दी थी, लेकिन विष्णु का अता पता नहीं चला. एसटीएफ की टीम की छापेमारी के बाद विष्णु मुंबई के होटल में रहने के दावा का वीडियो जारी किया था.