14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajit Singh Murder Case: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अजीत सिंह हत्याकांड में मिली जमानत

Ajit Singh Murder Case: लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. धनंजय सिंह को लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी है.

Ajit Singh Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. धनंजय सिंह को लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी है. धनंजय सिंह पर शूटर्स को अपने घर में शरण देने का आरोप है. धनंजय सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में खुद को समर्पित कर दिया था. जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला लखनऊ की विभूति खंड इलाके का है. जहां 6 जनवरी 2021 को कठौता चौराहे के पास पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अजीत सिंह की पत्नी रेनू सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और आजमगढ़ के माफिया गुड्डू सिंह, ध्रुव सिंह. अखंड सिंह और गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी.

अजीत सिंह के हत्या में धनंजय सिंह का हाथ

अजीत सिंह के हत्या के दौरान शूटआउट में एक शूटर राजेश भी घायल हो गया था. जिसका इलाज शिवेंद्र उर्फ अंकुर ने कराया था. रिमांड के दौरान अंकुर ने पुलिस के सामने कई राज खोले थे. अंकुर ने बताया कि अजीत सिंह की हत्या में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का भी हाथ है.

Also Read: अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित गिरधारी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
धनंजय सिंह को कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

बता दें अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी धनंजय सिंह को कोर्ट भगोड़ा  घोषित किया था. धनंजय ने शुक्रवार को कोर्ट में खुद को समर्पित किया. जिसके बाद कोर्ट धनंजय को 25-25 हजार के दो पर्सनल बांड पर जमानत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें