Loading election data...

Uttar Pradesh News: रेलवे ट्रैक पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh News : घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि प्रतापगढ़ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पाया गया, जिसकी पहचान पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Former UP Cabinet Minister Gayatri Prajapati) के भतीजे शुभम प्रजापति के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 2:05 PM

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति (Former UP Cabinet Minister Gayatri Prajapati) के भतीजे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे 22 वर्षीय शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को प्रतापगढ़ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया. शुभम प्रजापति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल RPF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि प्रतापगढ़ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पाया गया, जिसकी पहचान पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति के रूप में हुई है. अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग है. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

Also Read: Delhi Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली में BJP कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के लिए हुआ मर्डर-परिवार का आरोप

मालूम हो कि गायत्री प्रजापति उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार में खनन मंत्री थें. वहीं फिलहाल वह खनन घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं बता दें कि शुभम गायत्री प्रजापति के छोटे भाई जगदीश प्रजापति का बेटा था. जानकारी के मुताबिक शुभम अभी राजनीति में सक्रिय नहीं था. वहीं गुरूवार को गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा प्रजापति परिवार वहां गया था. परिवार के साथ शुभम भी गांव गया था जहां शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर उनका शव दो हिस्सों में मिला.

Next Article

Exit mobile version