Kalyan Singh के निधन पर रो पड़े बेटे राजवीर सिंह, कहा- वे दिलों में रहते थे, हम उनके अधूरे काम पूरा करेंगे
Former UP CM Kalyan Singh Passed Away : भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का 21 अगस्त को निधन हो गया. उन्हें अंतिम विदाई देते समय उनके बेटे राजवीर सिंह (Rajveer Singh) रो पड़े.
Former UP CM Kalyan Singh Passed Away : उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का 21 अगस्त को निधन हो गया. उनका राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर फैल गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि थी. इस दौरान अपने पिता कल्याण सिंह को अंतिम विदाई देते समय उनके बेटे राजवीर सिंह (Rajveer Singh) रो पड़े.
उनके अधूरे कामों को पूरा करेंगे
भाजपा सांसद राजवीर सिंह अपने पिता कल्याण सिंह को याद करते हुए कहते हैं, भले ही वे (कल्याण सिंह) हमारे बीच शारीरिक रूप से न हों, लेकिन हम उनके अधूरे कामों को पूरा करेंगे. वे लोगों के दिलों में रहते थे. उनका निधन नहीं हुआ है, वे अमर हो गए हैं.
BJP MP Rajveer Singh, son of late former UP CM Kalyan Singh, breaks down while paying last respects to his father
"He may not be physically among us, but we'll complete his unfinished works. He lived in hearts of people. He hasn't passed away, he's become immortal," he says pic.twitter.com/vbcJcxyhLY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2021
23 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को शाम नरौरा में गंगा नदी के तट पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
Also Read: Kalyan Singh ने मंडल-कमंडल की राजनीति के दौर में ऐसे निभाई BJP के संकट मोचक की भूमिका
हमने एक सक्षम नेता खो दिया
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा, हमने एक सक्षम नेता खो दिया. हमें उनकी क्षतिपूर्ति के लिए उनके मूल्यों और संकल्पों को लेकर अधिकतम प्रयास करना चाहिए. हमें उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए.
#WATCH | Lucknow: PM Narendra Modi speaks on the demise of former UP CM Kalyan Singh. He says, "We have lost a capable leader. We should make maximum efforts by taking his values & resolutions to compensate for him; we should leave no stone unturned in fulfilling his dreams…." pic.twitter.com/I61qz8H0Yx
— ANI (@ANI) August 22, 2021
कल्याण सिंह ईमानदारी और अच्छे प्रशासन के पर्याय
पीएम मोदी ने कहा, मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह को अपने श्रीचरणों में जगह दें और उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, कल्याण सिंह जी ने जन कल्याण को अपना जीवन मंत्र बनाया. उन्होंने यूपी और राष्ट्र के विकास के लिए काम किया. वे ईमानदारी और अच्छे प्रशासन के पर्याय बन गए.
Posted by : Achyut Kumar