Loading election data...

Kanpur News: कानपुर के लिए आई खुशखबरी, एलिवेटेड ट्रैक पर बनी सहमति, 25 दिसंबर को होगा शिलान्यास

Kanpur News: मंधना से अनवरगंज तक16.6 किमी लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को बनाने की सहमति मिल गई है. 25 दिसम्बर को शिलान्यास होने की संभावना है. यह दावा कानपुर के दोनों सांसदों सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2022 5:53 PM

Kanpur News: मंधना से अनवरगंज तक16.6 किमी लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को बनाने की सहमति मिल गई है. 25 दिसम्बर को शिलान्यास होने की संभावना है. यह दावा कानपुर के दोनों सांसदों सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने किया है.

सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले बुधवार को केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. दोनों सांसदों ने 1200 करोड़ की इस परियोजना के साथ ही अन्य 6 बिंदुओं को लेकर भी मुलाकात की. जिस पर रेल मंत्री ने अपनी सहमति जताई है. रेल मंत्री ने भूमि पूजन की तिथि और अन्य दो स्टेशनों की मौखिक सहमति दी हैं. जल्द ही शिलान्यास की तिथि की घोषणा होगी.

एलिवेटेड ट्रैक बनने से हटेगा 14 क्रॉसिंग

बता दें कि एलीवेटेड ट्रैक पहले डबल लाइन का 1952 करोड रुपये से बनना था लेकिन बाद ने इसे सिंगल लाइन ट्रैक कर दिया गया. हालांकि विस्तारीकरण की गुंजाइश को ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. वही 16.5 किमी का एलीवेटेड रेलवे ट्रैक 1200 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. इसके बन जाने से शहरवासियों को जाम से निजात मिल जाएगी और 14 रेलवे क्रॉसिंग भी हट जाएगी.

सांसद के प्रतिनिधि का कहना है कि इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा साथ ही यह ट्रैक अनवरगंज से बनना शुरू होगा. जो नारामऊ के पास जा के रेलवे ट्रैक पर मिल जाएगा. वही विश्वविद्यालय के पास नया स्टेशन बनने की सहमति भी दोनों सांसदों सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले और अधिकारियों के बीच बन चुकी हैं.

सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने रेल मंत्री से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल में 5 मिंट करने की मांग की है. इसके साथ ही कानपुर से नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट ट्रेंन चले और श्रमशक्ति को कानपुर तक ही चलाने की मांग की है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में शताब्दी एक्सप्रेस की तरह सीटे लगाने और तेजस की तरह राजधानी के कोच लगाने के लिए कहा. फर्रुखाबाद एक्सप्रेस का चंदौसी स्टेशन पर भी रोकने की मांग की है जिस पर रेल मंत्री की तरफ से सहमति दी गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version