Lucknow News: 108 व 102 एम्बुलेंसों में गूंजी किलकारी, लखनऊ की एम्बुलेंसों में हफ्ते भर में चार बच्चों का जन्म
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवाएं गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के लिए लगातार जीवनदायी साबित हो रही है. पिछले एक हफ्ते में राजधानी की 108 एम्बुलेंसों में तीन व 102 की एक एम्बुलेंस में बच्चों का सुरक्षित जन्म हुआ है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवाएं गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के लिए लगातार जीवनदायी साबित हो रही है. पिछले एक हफ्ते में राजधानी की 108 एम्बुलेंसों में तीन व 102 की एक एम्बुलेंस में बच्चों का सुरक्षित जन्म हुआ है. दो बच्चों का जन्म शुक्रवार को अलग-अलग एम्बुलेंसों में हुआ जबकि दो अन्य एम्बुलेंसों में भी इसी हफ्ते दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया. परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों की कुशलता और सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवाओं की सराहना की.
शुक्रवार को बीकेटी क्षेत्र के तरहिया गांव में रहने वाली गांव में रहने वालीं रिंकी (25 ) के परिजनों ने 108 नम्बर पर फोन करके एम्बुलेंस की मांग की थी. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) अभिषेक शुक्ला और पायलट सिकन्दर कुमार कुछ ही देर में एम्बुलेंस लेकर रिंकी के घर पहुंच गए. एम्बुलेंस रिंकी व परिजनों को लेकर से अस्पताल की ओर रवाना हो गई लेकिन बीच रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई. ऐसे में एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी बीकेटी में भर्ती करा दिया गया. जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर कहा कि दोनों ही स्वस्थ हैं.
नया खेड़ा शेरपुर मऊ मलिहाबाद निवासी राजकुमारी (28) पत्नी अनिल कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर रात करीब एक बजे 108 सेवा में काॅल करके एम्बुलेंस बुलाई थी. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राहुल सिंह और पायलट अवनीश कुमार कुछ ही देर में एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए. राजकुमारी और परिजनों को लेकर वह निकले ही थे कि प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी. राजकुमारी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा बच्चा को काकोरी सीएचसी में भर्ती कराया गया.
इसके अलावा सावित्री (21) पत्नी अखिलेश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने रात करीब 10 बजे 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस सुविधा की मांग की थी. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी दिनेश कुमार मौर्य व पायलट अजय वर्मा एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और सावित्री को लेकर अस्पताल के लिए चल दिए. उन्होंने बताया कि कुछ ही दूर चलने के बाद दर्द बढ़ बढ़ने के कारण रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी और सावित्री ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद दोनों को सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया.
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवाएं जच्चा बच्चा दोनों के लिए सुरक्षित हैं. एम्बुलेंसों में डिलीवरी किट भी उपलब्ध रहती है. किसी भी आकस्मिक स्थिति में प्रसव के लिए एम्बुलेंस कर्मचारी प्रशिक्षित होते हैं. 102 एम्बुलेंस मरीजों को घर से अस्पताल ले जाती है एवं इलाज के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर भी छोड़ती है जबकि 108 सेवा में केवल अस्पताल ले जाने की सुविधा है. किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में 108 नम्बर पर सहायता ली जा सकती है.इंद्रजीत सिंह, रीजनल मैनेजर, जीवीके ईएमआरआई, यूपी