Bareilly News: बरेली में फाइलेरिया की दवा खाने के बाद चार बच्चों की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती

Bareilly News: बरेली में शनिवार को फाइलेरिया की दवा खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ने गई. जहां बीमार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. परिजनों ने फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बीमार होने का आरोप लगाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2023 9:07 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को फाइलेरिया की दवा खाने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ने की बात सामने आई है. इसके बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. यह दवा फाइलेरिया अभियान के तहत आशा कार्यकत्री घर-घर जा कर खिला रही थीं. परिजनों ने फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बीमार होने का आरोप लगाया था. डॉक्टर ने 3 बच्चों की उपचार के बाद छुट्टी कर दी, लेकिन एक बच्चे का अभी भी इलाज चल रहा है.

शहर के किला थाना क्षेत्र के रेती चौराहा निवासी अमर सिंह के 12 वर्षीय बेटे आदर्श और कई अन्य बच्चों को शनिवार को आशा कार्यकत्री सीता, इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. सीता ने बताया कि सरकार द्वारा हाथ-पांव जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव को हर वर्ष फाइलेरिया अभियान चलाया जाता है. वह बच्चों को दवा खिलाने के लिए घरों में गई थी.

फाइलेरिया की गोली खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबीयत

आदर्श और इलाके में रहने वाले कई बच्चों को फाइलेरिया की गोलियां खिलाई. उसने प्रत्येक बच्चे को तीन-तीन गोलियां खाने को दी थी. दवा खाने के कुछ देर बाद ही कई बच्चों को चक्कर आने लगा और आदर्श उल्टियां करने लगा. मुहल्ले के लोगों ने यह बात आगनबाड़ी को बताई. वह तुरंत बच्चों के पास पहुंची. उन्होंने बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: UP News: मोहब्बत में टूटी मजहब की दीवार, सबा बनी सीबा, प्रेमी अंकुर संग लिए सात फेरे, बोली–मुझे पूजा करना पसंद
जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

डॉक्टर ने आदर्श को छोड़कर सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. आदर्श को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती आदर्श ने बताया कि वह मॉडर्न कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है, और दवा खाने के कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी. फिलहाल आदर्श का इलाज जारी है. डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version