Dengue Case: गोरखपुर में जारी है डेंगू का कहर, 24 घंटे में चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 200 के करीब
Dengue Case In Gorakhpur: गोरखपुर में डेंगू के चार नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या दो सौ के करीब पहुंच गई है. डीएम ने गोरखपुर के 55 मोहल्लों का एक साथ औचक निरीक्षण कराया है, साथ ही शुक्रवार यानी आज निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच गोरखपुर में भी मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 198 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कुल संक्रमितों में एक बच्चा (11) भी शामिल है.
विभाग ने नोटिस जारी कर दी हिदायत
वहीं, गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासीकटरा में तीन घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं. जिन्हें नोटिस जारी कर हिदायत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि, यदि फिर से जांच में उनके घर से लार्वा पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
डेंगू को लेकर जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि, गुरुवार को गोरखपुर के घासी कटरा, मानस बिहार, गायत्री नगर और माहोपार में एक-एक डेंगू संक्रमित मिले हैं. इन्हें कई दिनों से बुखार था. डेंगू जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं गोरखपुर शहर में 123 और ग्रामीण क्षेत्र में 75 डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और बुखार रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. किसी तरह की दिक्कत होने पर या उपचार के बारे में जानकारी लेने के लिए–104 ,1075 या 18001805145 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां
जिलाधिकारी ने बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारी की समीक्षा के लिए 55 मोहल्ले में एक साथ औचक निरीक्षण कराया. साथ ही तहसील और जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े क्षेत्र में सफाई की स्थिति को परखा. जांच के बाद अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी गई. निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट आज शुक्रवार को जारी की जाएगी. कई अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान खामियां भी मिली है.
यह लक्षण दिखे तो हो जाएं सावधान
अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, शरीर की त्वचा पर चकत्ते, तेज सर दर्द, पीठ में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मसूड़े से खून आना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी डायरिया की शिकायत है तो वह तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने के बाद अपनी जांच कराएं. डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचे, घर के अंदर छत पर कबाड़, टायरों, बरसात का पानी जमा ना होने दें ,पूरे बाजू के कपड़े पहने, खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाए, मच्छरदानी का प्रयोग करें .
रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर