15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स‍िद्धार्थनगर में पानी के तेज बहाव में बहे एक ही पर‍िवार के 4 लोग, CM योगी ने द‍िए राहत कार्य के न‍िर्देश

मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी इस घटना को प्रशासन की ओर से काफी देर तक दबाये रखने की कोश‍िश की गई. एसडीएम शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव मीड‍िया से यही दावा करते रहे कि उन्होंने रिक्शा चालक, महिला व बालिकाए पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस अधीक्षक पहले इस मामले को अफवाह बताते रहे.

Siddharthnagar News: स‍िद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में एक रिक्शा चालक अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ बाढ़ के पानी में बह गए. घटना क्षेत्र के इटवा-बढ़नी मार्ग पर बिगौवा नाले के पास की है. मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी इस घटना को प्रशासन की ओर से काफी देर तक दबाये रखने की कोश‍िश की गई. एसडीएम शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव मीड‍िया से यही दावा करते रहे कि उन्होंने रिक्शा चालक, महिला व बालिकाए पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस अधीक्षक पहले इस मामले को अफवाह बताते रहे. मगर देर रात उन्होंने पुष्टि की कि रिक्शा चालक व उसकी पत्नी व बेटियां बाढ़ के पानी में बह गए हैं.

जानकारी के मुताब‍िक, 32 वर्षीय रिक्शा चालक नरेन्द्र पुत्र सुदामा कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के पचपेड़वा के रहने वाले थे. उनका परिवार नेपाल के कर्मा गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था. मंगलवार की शाम को नरेन्द्र अपनी पत्नी राजमती व दो वर्षीया बेटी अनामिका व एक वर्षीया बेटी अनुष्का को लेकर अपने घर जा रहा था. इस दौरान बढ़नी-इटवा मार्ग पर बिगौवा नाले के पास वे तेज पानी की धार में बह गए. हालांक‍ि, स्‍थानीय मीड‍िया को ग्रामीणों ने बताया क‍ि वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर बाढ़ का पानी होने के कारण उन्‍हें रोकने की कोश‍िश की थी. मगर नरेन्द्र अपने पर‍िवार को लेकर धारा में उतर गया. इस दौरान कुछ लोगों ने रिक्शे से उनके जाने का वीडियो फुटेज भी तैयार किया था. यही वीड‍ियो अब काफी वायरल हो रहा है. हालांक‍ि, मीड‍िया की ओर से इस बारे में पूछने पर अध‍िकारी बार-बार यही कहते रहे क‍ि यह सब अफवाह है. इसका प्रचार करने वाले के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: अयोध्या में रामानुजाचार्य की मूर्ति का सीएम योगी ने क‍िया अनावरण, बोले- भारत है वेदों की परम्‍परा

वहीं, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को अध‍िकार‍ियों को आवश्‍यक न‍िर्देश द‍िए हैं. सीएम योगी ने जनपद सिद्धार्थनगर में बाढ़ हादसे का संज्ञान लिया है. उन्‍होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने प‍िता मुलायम स‍िंंह की याद में क‍िया भावुक ट्वीट- ‘बिन सूरज के उगा सवेरा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें