17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: तेल मिल व्यापारी और उसकी पत्नी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटनाक्रम में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मंगला नाम का एक हत्यारोपी अभी भी फरार चल रहा है. पिनाहट कस्बे में बीती तीन जुलाई को तेल मिल व्यापारी और उनकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. खुलासे में कई पुलिस टीमों को लगाया गया था जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी आगरा कर रहे थे.

Agra News: आगरा के पिनाहट थानाक्षेत्र के पिनाहट कस्बे में बीती 3 जुलाई को व्यापारी दंपति की दर्दनाक हत्या और डकैती की घटना से आगरा पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने इस घटनाक्रम में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मंगला नाम का एक हत्यारोपी अभी भी फरार चल रहा है. पिनाहट कस्बे में बीती तीन जुलाई को तेल मिल व्यापारी और उनकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. इस घटनाक्रम के खुलासे में कई पुलिस टीमों को लगाया गया था जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी आगरा कर रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश भी कैद हो गए

एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटनास्थल वाले दिन कुछ साक्ष्य मिले थे. जिनको लेकर विवेचना आगे बढ़ाई गई थी. घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश भी कैद हो गए थे. जिसके जरिए घटना का खुलासा करना आसान हो गया था. पुलिस ने खुलासे और पूछताछ के दौरान बताया कि बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि तकरीबन एक लाख नब्बे हजार रुपये नगद, चांदी के कुछ सिक्के और चांदी के कुछ आभूषणों की भी लूट हत्या के दौरान की गई थी. अब अगले फरार आरोपी मंगला की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी मंगला को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और शेष माल को भी बरामद किया जाएगा.

प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा

उन्‍होंने बताया कि दंपत्ति हत्याकांड की यह घटना कोई पहली नहीं थी. इससे पूर्व भी पिछली बार दीपावली के समय दो आरोपियों ने घटना की थी. दो हत्यारोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की कोशिश कर चुके थे. मगर पूर्व में हुई घटना में बदमाश सफल नहीं हो पाए थे. जिसकी रेकी व्यापारी के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी. पुलिस ने इस खुलासे में गोलू उर्फ शिशुपाल परिहार, विपिन उर्फ शाका, महेंद्र परिहार शेर उर्फ शेर सिंह को गिरफ्तार किया है. चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी आगरा की ओर से पच्चीस हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया है. साथ ही खुलासे में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को एसएसपी आगरा की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें