Kanya Sumangala Yojana: कानपुर में कन्या सुमंगला योजना में फर्जीवाड़ा, 1207 आवेदन किए गए निरस्त
Kanya Sumangala Yojana: कानपुर में कन्या सुमंगला योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां पर हुए दो हजार से अधिक आवेदन में 1207 आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं. जांच में किसी के दो बच्चों से अधिक या वार्षिक आय तीन लाख से अधिक मिली.
Kanya Sumangala Yojana: कानपुर में कन्या सुमंगला योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां पर हुए 2120 आवेदन में 1207 आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं. निरस्त होने वाले आवेदक ऐसे थे, जो पात्र न होने के बाद भी योजना का लाभ लेना चाहते थे. जांच में किसी के दो बच्चों से अधिक या वार्षिक आय तीन लाख से अधिक मिली. ऐसे लोगों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है. वहीं जांच में 943 लोग इस योजना के पात्र मिले हैं जिनके खाते में जल्द ही धनराशि भेजी जाएगी.
2019 में शुरू हुई थी योजना
उत्तर प्रदेश में अगस्त 2019 से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की गई थी. इस योजना में बेटियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने तक समय-समय पर कुल 15 हजार रुपये की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है. इस योजना के लिए कानपुर में 2120 लोगों ने आवेदन किया था. जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा पात्रों की जांच की गईं. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदन की जांच में 1207 फॉर्म को निरस्त कर दिया गया.
क्या है कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है. बेटियों की परवरिश और शिक्षा में पैसा बाधा न बने और समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई. इस योजना में कन्याओं के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है. इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को दिया जाता है. सुमंगला योजना में बेटियों की शिक्षा के साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है.
कौन ले सकता है योजना का लाभ
कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार पात्र परिवार की दो बेटियों को आर्थिक सहायता देती है. पहली किस्त लड़की के जन्म के समय दी जाती है और दूसरी किस्त लड़की के टीकाकरण के लिए दी जाती है. नवजात बालिकाओं, जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके बाद हुआ है, उन्हें 2000 एक मुश्त धनराशि दी जाएगी.
Also Read: UP Coronavirus: कानपुर में कोरोना की दस्तक, IIT का छात्र निकला पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
द्वितीय श्रेणी में वो बालिकाएं शामिल हैं, जिनका एक वर्ष के भीतर पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनका जन्म 01/04/2018 से पहले न हुआ हो. इन्हें 1000 की धनराशि दी जाएगी. वही जब बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश के समय 3,000 रुपये की राशि दी जाती है. 8वीं क्लास में एडमिशन के समय 5,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद कक्षा 10 पास करने पर 7,000 और 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए बेटियों को 8,000 रुपये दिए जाते हैं. इसके साथ ही जब बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी तब सरकार उसकी शादी के लिए 2 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देती है.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी