Gorakhpur News: विदेश भेजने के नाम पर उड़ीसा के जालसाजों ने की 50 से अधिक लोगों से लाखों की ठगी

Gorakhpur News: गोरखपुर में बेरोजगार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां जालसाजों ने सैकड़ों बेरोजगार लोगों से ठगी कर 50 लाख से अधिक रुपये वसूले हैं. जिसके बाद जालसाज अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2022 4:32 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर में बेरोजगार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां जालसाजों ने सैकड़ों बेरोजगार लोगों से ठगी कर 50 लाख से अधिक रुपये वसूले हैं. जिसके बाद जालसाज अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गए.

विदेश भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी

ठगी के शिकार युवकों ने ऑफिस पहुंचकर बवाल किया है. यह मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर का है. बताया जा रहा है कि मोहद्दीपुर में ट्रैवल वर्ल्ड नाम से कार्यालय खोलकर उड़ीसा के रहने वाले जालसाजों ने लोगों से ठगी किया है. फिलहाल कैंट थाने की पुलिस ने उड़ीसा के आर रवानी और सुब्रत के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज किया है.

50 से अधिक पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज हुए बरामद

पुलिस ने जालसाजों के कार्यालय की तलाशी ली तो वहां से 50 से अधिक पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज और मोहर बरामद हुए. सर्विस लांस की मदद से पुलिस ने आरोपी का नंबर का पता की. लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल पुलिस उड़ीसा जाने की तैयारी में है. पीड़ित ने बताया कि मोहद्दीपुर के एक अपार्टमेंट में ट्रैवल वर्ल्ड नाम से कंपनी संचालित थी यहां उड़ीसा के हिल्लन पाटन निवासी सुब्रत कुमार और आर रवानी ने विदेश भेजने के नाम पर कई जनपदों के 50 से अधिक लोगों से 50 –50  हजार रुपए जमा कराए थे.

15 दिसंबर को वीजा के लिए बुलाया था

अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नवंबर माह में साक्षात्कार कराया था और 15 दिसंबर को पास हो तो वीजा देने के लिए बुलाया गया था. जब हम लोग कार्यालय पर आए तो यहां ताला बंद था और संचालक फरार था और उनका मोबाइल नंबर भी बंद था. फिलहाल एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस उड़ीसा रवाना की जाएगी.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version