UP News: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, बुजुर्ग महिलाओं का बस में नहीं लगेगा टिकट, जानें कब से मिलेगी ये सुविधा

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त (FREE) बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2022 1:28 PM
an image

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व राजधानी लखनऊ में 150 बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी. साथ ही बताया कि, आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों को पहले चरण में दो-दो बसें प्राप्त हो रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया.

60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगी मुफ्त बस सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त (FREE) बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि हर जिले में अंतर्जनपदीय बस स्टेशन अच्छी व्यवस्थाओं से युक्त होना चाहिए. वहां डोरमेट्री, रेस्टोरेंट, वेटिंग रूम होने चाहिए. हमारा प्रयास होना चाहिए कि परिवहन विभाग का लाभांश बढ़े. हर परिवहन वर्कशॉप के साथ आईटीआई के बच्चों को भी जोड़ने का कार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तरह ही बस अड्डों पर भी यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी.

48 घंटे के लिए महिलाओं को मुफ्त बस सेवा

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक. कुल 48 घंटे की अवधि में महिलाएं रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी. रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए यह सुविधा दी गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि, जल्द ही 60 वर्ष से ऊपर की हर एक माताओं को मुफ्त में बस यात्रा देने का कार्य करेंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 35 उच्चीकृत एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में शैक्षणिक सत्र एवं जनपद चंदौली, हाथरस, भदोही में डायलिसिस सेंटर व हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर ओरल कैंसर स्क्रीनिंग अभियान का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में 35 ANM सेंटर्स के शुभारंभ का मतलब एक साथ करीब 1,700 बालिकाओं के लिए 02 वर्षीय ANM पाठ्यक्रम में प्रवेश की व्यवस्था दी गई है. जो बेटियां वहां से पढ़कर आएंगी उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर को आगे बढ़ाने के साथ सेवा का अवसर भी प्राप्त होगा.

Exit mobile version