Lucknow News: योगी 2.0 सरकार के आगमन के बाद प्रदेश में एक बार फिर से छात्रों के लिए टैबलेट और मोबाइल योजना के जरिए टैबलेट-मोबाइल का वितरण शुरू होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अगले हफ्ते करीब 200 स्कूलों के स्टूडेंट्स को टैबलेट और मोबाइल देने की तैयारी है. इसके लिए सभी स्कूलों से पात्र छात्रों की सूची मांगी गई है.
जिला प्रशासन को करीब 200 स्कूलों से पात्र स्टूडेंट्स की सूची प्राप्त हो चुकी है. मोबाइल और टैबलेट वितरण के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने बताया कि स्कूलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पात्रता जांचने के बाद स्टूडेंट्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. अगले सप्ताह इन स्टूडे्ंट्स को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.