Yogi Cabinet: योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन माह के लिए बढ़ाया, मंत्रिपरिषद की पहली मुहर

नवगठित यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को 3 माह तक बढ़ाने पर मुहर लगाया गया है. इस योजना को कोरोना काल में शुरू किया गया था. विपक्ष का कहना था कि चुनाव के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मगर योगी कैबिनेट ने इस योजना को तीन माह के लिए बढ़ाने के फैसलेे पर मुहर लगाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 10:59 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे प्रेस वार्ता. उन्होंने बताया कि यूपी की 15 करोड़ जनता को नि:शुल्क खाद्यान योजना तीन माह तक बढ़ी. पहले यह योजना मार्च 2022 तक थी. मगर नवगठित यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को 3 माह तक बढ़ाने पर मुहर लगाया गया है. बता दें कि इस योजना को कोरोना काल में शुरू किया गया था. वहीं, विपक्ष का कहना था कि चुनाव के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मगर योगी कैबिनेट ने इस योजना को तीन माह के लि बढ़ाने के फैसलेे पर मुहर लगा दी है.

पहली कैबिनेट बैठक में ही बड़ा फैसला

योगी सरकार के गठन के बाद किया गया यह फैसला विपक्षी दलों के आरोपों का भी काफी हद तक जवाब है. दरअसल, चुुुुनाव की घोषणा होने के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से यह आरोप लगाया जाने लगा था कि मुफ्त अनाज की योजना जनता के साथ धोखा है. चुनाव के परिणाम आने के साथ ही इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मगर सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही इस योजना को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है.

क्या है मुफ्त अनाज योजना?

बता दें कि कोरोना काल में शुरू की गई इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है. इस योजना कि सीमा 30 नवंबर को खत्म हो रही थी लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर मार्च तक कर दिया गया था. इस योजना के तहत यूपी 15 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाता है. योगी कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में इसी योजना को अब तीन और बढ़ाने पर सहमति दी है. इस योजना के तहत हर परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version