पैसे के लेनदेन में दोस्त ने की हत्या, नोएडा के रवि का शव मिलने के मामले में कोडरमा की पुलिस ने किया खुलासा
उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के रवि कुमार की हत्या पैसे के लेन-देन के कारण उसके दोस्त ने कर दी. हत्या को पहले ट्रेन हादसा दिखाया गया, लेकिन कोडरमा की पुलिस की सघन जांच-पड़ताल में सबकुछ सामने आ गया. पुलिस ने मृतक के दोस्त समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Crime News (चंदवारा, कोडरमा) : कोडरमा की पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा के युवक रवि कुमार पिता पुरन सिंह का शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. रवि की मौत किसी ट्रेन हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या कर शव को पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया गया था. हत्या की घटना को पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद की वजह से अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त व हत्या में सहयोग करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में रमेश यादव (39 वर्ष) पिता खूबलाल यादव निवासी चंदवारा और सुरेंद्र यादव (34 वर्ष) पिता प्रसादी यादव निवासी तिलैया बस्ती झुमरीतिलैया शामिल हैं. इसके पास से 3 मोबाइल व स्कूटी (UP 16BR 0883) बरामद किया गया है. चंदवारा थाना में पूरे मामले की जानकारी देते हुए रविवार को मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त की रात पिपराडीह रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के पास एक शव बरामद हुआ था.
जांच के क्रम में पता चला कि मृतक चंदवारा निवासी रमेश यादव के मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करता था. साथ ही उसका हाइवा भी चलाता था. ऐसे में एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार विस्तृत जांच शुरू की गई. तकनीकी शाखा के सहयोग से जांच के क्रम में पता चला कि पूर्व में रमेश यादव का दिल्ली में मोटर पार्ट्स की दुकान व अन्य व्यापार था.
यहां रवि का रमेश के साथ दोस्ती हुई थी और रवि रमेश के साथ काम करता था. मृतक रवि करीब डेढ़ माह पूर्व रमेश के बुलावे पर उसी के पास काम करने आया था, लेकिन पूर्व में रवि का रमेश के पास करीब एक लाख रुपये बकाया था. रवि ने उक्त राशि रमेश से मांगी. इस कारण दोनों के बीच घटना से चार-पांच दिन पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद व गाली-गलौज हुआ था.
पैसा लेन-देन के विवाद व गाली गलौज होने के कारण रमेश ने अपनी दुकान में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर रवि की हत्या की योजना बनायी. इसके बाद पिपराडीह रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पटरी के पास लोहे के रड से मारकर रवि की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.