14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां तेज हैं. 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. जवानों ने करतब दिखाया तो स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी.

Republic Day Parade: लखनऊ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हुआ. राजधानी के चारबाग़ से शुरू हुई रिहर्सल परेड विधानसभा गवर्नर को सलामी देकर हजरतगंज समापन हुआ. इस पूरे रास्ते पर सामान्य यातायात को बंद किया गया है.

फुल ड्रेस रिहर्सल में होमगार्ड, यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं. रिहर्सल में देश की सेना का पराक्रम झलक रहा है. सेना के बैंड पर कदमताल करते जवान राज्यपाल के सामने तिरंगे को सलामे देते गुजर रहे हैं. बताते चलें कि फुल ड्रेस रिहर्सल में राज्यपाल के स्थान पर उनकी डमी का इस्तेमाल किया जाता है. फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना के टैंक और आर्टिलरी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. ये परेड विधानभवन के सामने पहुंच कर सलामी देते हुए आगे बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें